scriptशिक्षा विभाग: 46 मृतक आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति | Patrika News
भीलवाड़ा

शिक्षा विभाग: 46 मृतक आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

नियुक्ति आदेश जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा

भीलवाड़ाJun 09, 2025 / 08:37 am

Suresh Jain

Education Department: 46 dependents of deceased got compassionate appointment

Education Department: 46 dependents of deceased got compassionate appointment

शिक्षा विभाग ने सेवा के दौरान दिवंगत हुए 46 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की है। इन सभी को जिला आवंटन के साथ नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। आश्रितों को निर्देश दिया गया है कि वे नियुक्ति आदेश जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा उनके नियुक्ति आदेशों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
39 कनिष्ठ सहायक, 7 सहायक कर्मचारी नियुक्त

विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार नियुक्त होने वालों में 39 कनिष्ठ सहायक, 7 सहायक कर्मचारी शामिल हैं।

अविवाहित पुत्री को नियुक्ति के लिए विशेष शर्त
यदि अनुकंपा नियुक्ति मृतक कर्मचारी की अविवाहित पुत्री को दी गई है, तो पदस्थापन के समय तक उसका अविवाहित होना आवश्यक है। इसके लिए भी शपथ पत्र लिया जाएगा।

कप्यूटर योग्यता नहीं होने पर परिवीक्षा अवधि बढ़ेगी
मृतक आश्रित को नियुक्ति के बाद दो वर्ष की अवधि में कप्यूटर योग्यता प्राप्त करनी होगी। विलंब होने पर जितने समय में योग्यता हासिल की जाएगी, उतनी ही अवधि तक परिवीक्षा काल बढ़ जाएगा।
टंकण परीक्षा अनिवार्य, नहीं तो नियुक्ति निरस्त

कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के भीतर कप्यूटर पर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य होगी। यह परीक्षा सफलतापूर्वक पास नहीं करने पर नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए जाएंगे।
भीलवाड़ा से तीन को नियुक्ति

भीलवाड़ा जिले से भी कुछ लोगों को नियुक्ति मिली है। इसमें भीलवाड़ा से मुकेश कुमार मीणा कनिष्ठ सहायक के पद पर भीलवाड़ा, सोनू कुमार खटीक को कनिष्ठ सहायक के पद पर भीलवाड़ा, पंकज मीणा को कनिष्ठ सहायक के पद पर भीलवाड़ा, रूद्रेश कुमार जाटव कनिष्ठ सहायक के पद पर भीलवाड़ा से बांरा लगाया गया है।

Hindi News / Bhilwara / शिक्षा विभाग: 46 मृतक आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो