
Encroachment by angry villagers in bhilwara
कोटडी।
कस्बे के फतेह सागर तालाब के पेटे एवं नाले पर पशु चिकित्सालय के सामने एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर देने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने की मांग करते हुए पुलिस व प्रशासन को मौके पर बुलाया।
ग्रामीणों ने बताया कि शौकत पिता लाल मोहम्मद कुरेशी बार-बार तालाब के पेटे व नाले के पानी बहाव क्षेत्र में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहा है। निर्माण होने से तालाब में पानी की आवक बाधित होती है। अतिक्रमी ने बड़े-बड़े हरे पेड़ों को भी जड़ों से उखाड़ दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना पर थानाधिकारी भंवर सिंह गौड़ ने मय जाप्ता मौके पर पहुंचे वह ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य करवा रहे शौकत कुरैशी को निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद कर दिया गया है । ग्रामीणों ने प्रशासन से पुख्ता कार्रवाई की मांग करते हुए अतिक्रमण को हटाने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में श्रवण सोनी, अनिल नायक, लक्ष्मी जीनगर, विश्वास वैष्णव, रतन आचार्य, सिंटू गुजराती, विनोद सैन, जगदीश भांबी, प्रवीण कुमार जैन शामिल थे।
होटल व्यवसायी पर पाइप व लाठियों से हमला, कार से आए थे हमलावर
करेड़ा.गंगापुर रोड स्थित सबलपुरा चौराहे के निकट होटल व्यवसायी पर सोमवार रात कार में आए एक दर्जन हमलावरों ने लाठियों व पाइप से हमला कर दिया। गल्ले से नकदी छीनकर भाग गए। बचाव में आए व्यवसायी की मां व भाई को भी चोटे आई। करेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार सबलपुरा चौराहे के निकट गोपाललाल कुमावत की होटल है। सोमवार रात साढ़े दस बजे एक कार व बाइक पर 10-12 जनें लाठियां व पाइप लेकर पहुंचे। पहुंचते ही ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। शोर सुन होटल के पीछे स्थित घर से बड़ा भाई नारायण व माता अणछी देवी भी दौड़कर आई। हमलावरों ने उनसे भी मारपीट की। होटल के गल्ले से चार हजार तीन सौ रुपए ले भागे। होटल में लगे सीसी कै मरे में घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस कारणों का पता कर रही है।
Published on:
04 Jul 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
