31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल बनाने को मिली साढ़े सात बीघा जमीन पर लोगों ने बनाए मकान

जिले के बनेड़ा उपखंड के बल्दरखां में सरकारी स्कूल बनाने के सरकार ने साढ़े सात बीघा जमीन आवंटित की

2 min read
Google source verification
Encroachment on school ground in bhilwara

Encroachment on school ground in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिले के बनेड़ा उपखंड के बल्दरखां में सरकारी स्कूल बनाने के सरकार ने साढ़े सात बीघा जमीन आवंटित की। पंचायत ने ध्यान नहीं दिया तो लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए। पंचायत ने खुद वहां सामुदायिक भवन बनवा दिया। लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए। अब खनिज ट्रस्ट से स्कूल भवन बनाने के लिए बजट आ चुका है लेकिन जमीन नहीं मिल रही है।

READ: स्मृति वन के रखरखाव पर सालाना 15 लाख व्यय करेगा


स्कूल प्रशासन पंचायत से यह जमीन मांग रहा है, उधर पंचायत का तर्क है कि यहां पक्के निर्माण हो गया उन्हें हटाना संभव नहीं है। बल्दरखा सरपंच पति का तर्क है कि स्कूल को आवंटित साढ़े सात बीघा जमीन पर जो तालाब
के पेटे में है। स्कूल वालों को मना कर वहां सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया। स्कूल प्रशासन ने विधानसभा अध्यक्ष से लेकर जिला कलक्टर, सर्तकता समिति तक गुहार लगाई लेकिन प्रशासन स्कूल प्रशासन की नहीं सुन सरपंच पति को महत्व दे रहा है।

READ: कॉलेजों में 6 से दाखिले के आवेदन, 2 जुलाई से पढ़ाई


जमीन पर हो गए कब्जे
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्दरखां को विद्यालय भवन के लिए तीन भूखण्ड खसरा नम्बर 1644,1646,1648 कुल साढ़े सात बीघा व दूसरा भूखण्ड खसरा संख्या 351/2 व 351/3 साढ़े सात बीघा आंवटित की। खसरा संख्या 1644 से 1648 तक पंचायत ने सामुदायिक भवन का निर्माण करवा दिया। खसरा संख्या दो पर जगदीश सुवालका ने नींव खोदकर पक्का निर्माण कर लिया तथा खसरा संख्या 351/1 पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर बाड़े व कच्चे मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया।


खनिज ट्रस्ट से मिल गया बजट
वर्तमान में डीएमएफटी से विद्यालय निर्माण के लिए 54लाख व 74 लाख 25 हजार रुपए स्वीकृत हुए है। इस सम्बध में विद्यालय प्रशासन ने एक मई को कलक्टर को ग्रामीणों ने पत्र लिख विद्यालय भूमि से अतिक्रमण हटाने की
मांग की। जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन प्रशासन ने कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की।


प्रस्ताव भेजा है...
नई भूमि आवंटन का प्रस्ताव बना कलक्टर को भेजा है। वहां से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर देंगे। जिस स्थान पर प्रस्तावित भूखण्ड है वो तालाब के पेटे में है। वहां दो फीट का भराव करवाना पड़ेगा। अगर स्कूल प्रशासन वहां भवन बनाना चाहता है तो वो भराव करवाए। इसका खर्च ज्यादा आएगा। ठेकेदार यह कार्य नहीं करेगा। दूसरे स्थान का प्रस्ताव भेजा है। कलक्टर के यहां से स्वीकृति मिलते ही अनुमति दे देंगे।
रतनलाल रेगर, उपखण्ड अधिकारी, बनेड़ा


शीघ्र ही काम शुरू होगा
जिस स्थान पर स्कूल को भूखण्ड आवंटित है । वहां सरकारी मकान बन गए है। क्यों बनाने दिया। वहां २३ मकान है। उन्हें हटाना संभव नहीं है। तालाब पेटे में जो जमीन है वो कब्जों के कारण कम हो गई है। पंचायत उन्हें साढ़े सात बीघा जमीन के बदले दस बीघा जमीन दे रहे है। तालाब पेटे मे ंसामुदायिक भवन जनहित में बनाया है। वहां अटल सेवा केन्द्र भी है।
दुर्गालाल रेगर, प्रतिनिधि सरपंच बल्दरखां