
Continuing admission program colleges in bhilwara
भीलवाड़ा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 का प्रवेश कार्यक्रम जारी किया। स्नातक पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए 6 जून से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। स्नातकोत्तर (पूर्वाद्र्ध) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 29 जून तक भरे जाएंगे।
इसमें राजस्थान के प्रमुख विश्वविद्यालयों के परीक्षा परीणाम घोषित होने पर आयुक्तालय स्तर पर निर्धारित तिथि से या विश्वविद्यालय के संबधित संकाय की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक या बाद में जो भी तिथि हो मान्य होगी।
माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की उपाचार्य इंदुबाला बाफना ने बताया कि महाविद्यालय स्नातक पार्ट प्रथम व स्नातकोत्तर (पूर्वाद्र्ध) के आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, प्रथम अन्तरिम प्रवेश सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन, मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराने की अंतिम तिथि, अभ्यर्थियों द्वारा ई मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि, सफल विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन तथा आवश्यकतानुसार द्वितीय अन्तरिम प्रवेश सूची या प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन आगे की प्रक्रियाएं आदि ऑनलाइन प्रक्रिया की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्तालय स्तर पर तिथियां जारी की जाएगी।
अंतिम प्रवेश सूची से 15 दिवस में विद्यार्थी संकाय या विषय बदल सकेंगे। शिक्षण कार्य 2 जुलाई या प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची के प्रकाशन के अगले दिन से शुरू होगा। एकीकृत प्रवेश प्रक्रिया के दौरान स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय, स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध या एक्स स्टूडेंट द्वारा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि के साथ ही 31 जुलाई को प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पुनर्मूल्यांकन से उत्तीर्ण के लिए प्रवेश की अन्तिम तिथि संबंधित विश्वविद्यालय के नियामानुसार रहेगी।
Published on:
04 Jun 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
