26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णाेेदेवी व मांगलिक कार्यक्रम में गए परिवारों के दो सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, 450 डॉलर सहित लाखों का माल पार

शहर की पॉश कॉलोनी आरसी व्यास नगर में मकान को सूना छोडऩा दो परिवारों को भारी पड़ गया।

2 min read
Google source verification
Two empty stealing houses in bhilwara

Two empty stealing houses in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर की पॉश कॉलोनी आरसी व्यास नगर में मकान को सूना छोडऩा दो परिवारों को भारी पड़ गया। चोरों ने दोनों मकानों को पूरी तरह से खंगालते हुए लाखों रुपए का माल समेट लिया। चोर एक मकान से विदेशी मुद्रा डॉलर भी ले गए। वारदात के दौरान एक परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया हुआ था तो दूसरा परिवार मांगलिक कार्यक्रम में शामिल था।

आरसी व्यास कॉलोनी निवासी आरडी यादव ने सुभाषनगर थाने में शुक्रवार को चोरी की रिपोर्ट देकर बताया कि वह 28 मई को परिवार सहित वैष्णोदेवी माता के दर्शन के लिए गया था। शुक्रवार सुबह 4 बजे घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अन्दर कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने सभी कक्षों को पूरी तरह से खंगाल दिया और यहां रखी अलमारी के ताले तोड़कर 22 ग्राम वजनी दो सोने की चेन, 25 ग्राम के दो मंगलसूत्र, 20 ग्राम के दो कंगन, 10 ग्राम के झुमके, 3 सोने की अंगूठी, 1 किलो के चांदी के सिक्के व पायजेब तथा 70 हजार रुकी नकदी समेट कर ले गए।

इसी तरह आरसी व्यास कॉलोनी में ही रामलाल पाण्डिया ने एफआईआर में बताया कि वह 29 मई को परिवार सहित मांगलिक आयोजन में शामिल होने बाहर गया हुआ था। इकतीस मई को वापस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। यहां घर के कमरें में रखी अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, चेन, दो जोड़ी चांदी के पायजेब, 450 डॉलर समेत 20 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। चोरों ने यहां पूरे घर की तलाशी लेते हुए सामान समेटा। पुलिस ने चोरी की दोनों रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

ढीली गश्त, सीसी का आसरा
शहर की पॉश कॉलोनियों में चोरों का आंतक बढता जा रहा है। चोर लगातार वारदातों को अंजाम देते जा रहे है । पुलिस ना तो उन्हें पकड़ पा रही है और ना ही गश्त व्यवस्था को मजबूत कर रही है। चोरों के बढ़ते आंतक से मकानों को सूना छोडऩा भी गृह मालिकों को भारी पड़ रहा है। आश्चर्य जनक तो ये है कि कॉलोनी के आवासों के बाहर निजी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। कॉलोनी के बाशिन्दों ने क्षेत्र में गश्त व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम सीसी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।