26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​प्रेम प्रसंग के चलते युवती को लेकर भागे युवक को भीलवाड़ा में पकड़ा,  युवती के परिजनों ने प्रेमी की जमकर की धुनाई

प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती को बिजयनगर से लेकर भागे युवक को युवती के परिजनों ने शुक्रवार दोपहर भीलवाड़ा में पकड़ लिया

2 min read
Google source verification
Youth beat in bhilwara

Youth beat in bhilwara

भीलवाड़ा।

प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती को बिजयनगर से लेकर भागे युवक को युवती के परिजनों ने शुक्रवार दोपहर भीलवाड़ा में पकड़ लिया। युवक को पकडऩे के बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई। मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को थाने ले गई। मामला विजयनगर थाने का होने के कारण वहां की पुलिस सूचना मिलते ही यहां पहुंची और युवती समेत परिजनों को विजयनगर ले गई।

प्रतापनगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में स्थित होटल लैंडमार्क चौराहे के नजदीक शुक्रवार को करीब 3:30 बजे एक युवक की युवती के परिजनों ने सरेआम पिटाई कर दी। इससे युवक चोटिल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुछताछ में पता चला कि युवक-युवती बिजय नगर से लापता थे और दोनों को वहां की पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच दोनों यहां आ गए और तलाश के दौरान युवती के परिजनों को मिल गए। परिजनों ने उसे देखते ही मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां लोगों का मजमा लग गया। युवक-युवती दोनो अलग-अलग समुदाय के बताएं गए है।

भैरूजी के देवरे से दान पात्र चोरी

गंगापुर .कस्बे के सब्जी मण्डी मार्ग स्थित भैरूजी के देवरे से शुक्रवार रात चोर दानपात्र चुराकर ले गए। सुबह लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो वहां सामान बिखरा हुआ व वहां दानपात्र गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की चोरोंं की तलाश शुरू की।

सब्जी मण्डी मार्ग स्थित भैरूजी के देवरे से शुक्रवार रात चोर दानपात्र चुराकर ले गए। सुबह लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो वहां सामान बिखरा हुआ व वहां दानपात्र गायब मिला। भैरूजी के देवरे पर सुबह लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो वहां सामान बिखरा हुआ व वहां दानपात्र गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की चोरोंं की तलाश शुरू की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।