29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व मंत्री जाट पर केस दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी एफआईआर

खान हड़पने व मशीनरी चोरी करने के मामले में विवादों में आए राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले परिवादी परमेश्वर जोशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर के सुभाषनगर थाने में दर्ज मामले में मारपीट करने और जातिगत अपमानित करने का आरोप जोशी पर लगा है। परमेश्वर के खिलाफ दर्ज मामले में घटनाक्रम एक माह पूर्व का बताया गया है। जबकि मंत्री के खिलाफ पांच दिन पूर्व ही एक मामला परमेश्वर ने करेड़ा थाने दर्ज कराया था। इससे परमेश्वर के खिलाफ दर्ज मामला शुक्रवार को चर्चा में रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्व मंत्री जाट पर  केस दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी एफआईआर

राजस्व मंत्री जाट पर केस दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी एफआईआर

खान हड़पने व मशीनरी चोरी करने के मामले में विवादों में आए राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले परिवादी परमेश्वर जोशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर के सुभाषनगर थाने में दर्ज मामले में मारपीट करने और जातिगत अपमानित करने का आरोप जोशी पर लगा है। परमेश्वर के खिलाफ दर्ज मामले में घटनाक्रम एक माह पूर्व का बताया गया है। जबकि मंत्री के खिलाफ पांच दिन पूर्व ही एक मामला परमेश्वर ने करेड़ा थाने दर्ज कराया था। इससे परमेश्वर के खिलाफ दर्ज मामला शुक्रवार को चर्चा में रहा।

सुभाषनगर थानाप्रभारी जय सुल्तान कविया के अनुसार धावजी का खेड़ा (आसींद) निवासी धन्नालाल सालवी ने रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि उसकी करेड़ा तहसील के राजस्व ग्राम रघुनाथपुरा में जमीन है। खातेदारी आराजी के पास ब्लैकमाउंट ग्रेनाइट के नाम से माइंस है। माइंस का व्यवसाय राजसमंद जिले के झीलवाड़ा निवासी परमेश्वर जोशी संभलता है। आरोप है कि परमेश्वर ग्रेनाइट माइंस का खनन मलबा अनाधिकृत रूप से धन्नालाल की जमीन पर डाल रहा है। विरोध करने पर परमेश्वर झगड़ा कर रहा। मलबे के कारण परिवादी धन्नालाल की जमीन अनुपयोगी हो गई। इससे उसे पांच लाख का नुकसान हुआ।


पहले झगड़ा किया, होटल में ले जाकर फिर पीटा

परिवादी धन्नलाल का आरोप है कि गत माह 19 अगस्त की शाम भीलवाड़ा के गायत्री आश्रम के पास परमेश्वर मिला। आरोप है कि परमेश्वर ने जातिगत शब्दों से अपमानित कर धन्नालाल को मलबा डालने से रोकने पर धमकाते हुए झगड़ा किया। धन्नालाल को निकट होटल में ले गया। वहां उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर बालापुरा निवासी निर्मल बैरवा व मांडल निवासी सुनील चौधरी ने बचाव किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 427, 506 भादस व 3 (1), (आर) (एस) 3 (2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया।

Story Loader