17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

अदावत निकालने के लिए भीलवाड़ा में फायरिंग, तीन जने गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व मालोला रोड पर एक युवक पर फायरिंग कर हमला करने के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी की निशान देही पर पिस्टल बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि डेढ़ माह पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद की अदावत निकालने के लिए एक पक्षा के लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। जहां से एक आरोपी को जेल भेज दिया जबकि दो को दो दिन के रिमांड पर लिया गया।

Google source verification

प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व मालोला रोड पर एक युवक पर फायरिंग कर हमला करने के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी की निशान देही पर पिस्टल बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि डेढ़ माह पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद की अदावत निकालने के लिए एक पक्षा के लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। जहां से एक आरोपी को जेल भेज दिया जबकि दो को दो दिन के रिमांड पर लिया गया। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

डीएसपी नरेन्द्र दायमा ने बताया कि गत 18 मई को श्यामगढ़ हाल मालोला निवासी दौलतसिंह शक्तावत ने मामला दर्ज कराया था। परिवादी ने बताया था कि शाम को दो सौ फीट मालोला रोड पर परिवार के साथ बैठा था। वहां आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जीपीया निवासी गोपाल गुर्जर समेत कुछ लोग जीप और कारों में आए और रजिश के चलते पिस्टल से भगवानसिंह राठौड़ पर फायर किया। इससे तीन गोली भगवानसिंह को लगी। इनमें दो पैर व एक हाथ पर लगी। बीच बचाव करने आए दौलतसिंह पर फायर किया। आरोपी एचबीएस गैंग चलाते है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाप्रभारी अरविंद चारण की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर मारूति कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा, सुरास निवासी हरफूल गाडरी तथा मांडल चौराहा निवासी बबलू सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बबलू सिंह के पास से पिस्टल बरामद की। पुलिस के अनुसार हरफूल व बबलू सिंह के खिलाफ दो तथा पंकज के खिलाफ एक मुकदमा पहले से दर्ज है। पुलिस ने पंकज को जेल भेज दिया जबकि शेष दो को दो दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में सामने आया कि 31 मार्च को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दूसरे पक्षा के लोगों ने गोपाल की जीप में आग लगा दी थी। इस झगड़े की रंजिश आरोपी पक्ष पाले बैठे थे। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने हमला किया।