सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर युवती से दोस्ती करने व बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपए ऐंठने का एक मामला राजस्थान में सामने आया है।
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर युवती से दोस्ती करने व बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपए ऐंठने का एक मामला राजस्थान में सामने आया है।
पीडि़ता ने चित्तौड़गढ़ जिले के साइबर थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उत्तरप्रदेश के फैजाबाद निवासी सेफ सिद्की से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही आरोपी उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा। अब तक पीडि़ता से वह पचास हजार रुपए से अधिक राशि ऐंठ चुका हैं।
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि दोनों के परिजन को भी इस बारे में जानकारी हैं। आरोपी ने पीडि़ता की फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने पचास हजार से ज्यादा रुपए दे दिए, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती ही गई। आरोपी ने पीडि़ता के फोटो परिजनों व दोस्तों को भेजने शुरू कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया हैं।