17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां

अस्सी घंटे इंतजार के बाद बुधवार रात मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़े पानी ने मेजा बांध के पेटे को छू लिया। अब तेजी से बांध में पानी की आवक होगी। बांध का जलस्तर बढ़ा तो इलाके में पेयजल के साथ सिंचाई का बंदोबस्त हो सकेगा। बांध में मातृकुंडिया का पानी पहुंचते ही जलदाय विभाग और आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई। इस समय मेजा बांध में करीब पौने सात फीट पानी है।

less than 1 minute read
Google source verification
80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां

80 घंटे बाद मेजा बांध पहुंची खुशियां

अस्सी घंटे इंतजार के बाद बुधवार रात मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर में छोड़े पानी ने मेजा बांध के पेटे को छू लिया। अब तेजी से बांध में पानी की आवक होगी। बांध का जलस्तर बढ़ा तो इलाके में पेयजल के साथ सिंचाई का बंदोबस्त हो सकेगा। बांध में मातृकुंडिया का पानी पहुंचते ही जलदाय विभाग और आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई। इस समय मेजा बांध में करीब पौने सात फीट पानी है।

जानकारी के अनुसार, मातृकुंडिया बांध के ओवरफ्लो होने पर मेजा फीडर में शनिवार शाम पानी छोड़ा गया था। करीब 58 किमी का सफर तय कर पानी अस्सी घंटे बाद बुधवार रात मेजा बांध पहुंचा। जिस समय पानी छोड़ा था, तब फीडर का गेट एक मीटर खोला था। उसे फिर सवा मीटर किया गया। अब मेजा बांध में पानी पहुंचने से गुरुवार को फीडर का गेट करीब डेढ़ मीटर खोला जाएगा। इस समय मेजा बांध का जलस्तर सवा सात फीट है। जल संसाधन विभाग की टीम फीडर पर नजर रखे है। फीडर के रास्ते में पड़ने वाले चित्तौड़गढ़ जिले के सोमी तालाब, करजिया तालाब, उचकिया बांध के गेट बंद किए गए। मेजा बांध में पानी पहुंचने से लोगों व जलदाय विभाग में हर्ष है। फीडर पर जल संसाधन विभाग नजर रखे हुए है। रास्ते में पानी चोरी नहीं हो इसे लेकर विभाग सतर्क है। बांध में मातृकुंडिया का पानी पहुंचते ही जलदाय विभाग और आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई। इस समय मेजा बांध में करीब पौने सात फीट पानी है। मेजा बांध 31 फीट क्षमता का है। इसमें 14 फीट पानी पेयजल के लिए रिजर्व रखा जाता है।