
भीलवाड़ा में हेलमेट: किसी ने सिफारिश के लिए लगाया फोन तो किसी ने बदली राह
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा गया। दस घंटे के अभियान में बिना हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। अभियान की पूर्व घोषणा के कारण शहर में सुबह घर से निकले सत्तर प्रतिशत से अधिक दुपहिया चालक हेलमेट लगाए दिखे। शहर में हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की नाकाबंदी थी। यहां पर्याप्त जाप्ता लगाया गया। शहर में यातायात शाखा के साथ थाना पुलिस भी कार्रवाई में साथ थी।
सुबह नौ बजते ही चौराहों पर पुलिस का पहरा लग गया। बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को रोका। इस दौरान रोके गए कई लोगों ने सिफारिशों के लिए फोन लगाया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। जुर्माना नहीं देने वाले वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया। कई लोग जुर्माना नहीं लगाने की विनती करते दिखे। कई वाहन चालक दूर से नाकाबंदी देख गलियों से होकर गत्व्य स्थल पहुंचे। शाम सात बजे तक अभियान चला।
धड़ाधड़ बिके हेलमेट, पुराने भी बिकने को सज गए
जिले में बाइस दिन के अंतराल में शनिवार को दूसरी बार बिना हेलमेट के वाहन चालकों में पुलिस कार्रवाई का डर नजर आया। इसका असर यह रहा कि कार्रवाई से बचने के लिए धड़ाधड़ हेलमेट बिके। दुकानों पर लोग हेलमेट खरीदते नजर आए। व्यवसायियों ने भी धूल हटा पुराने हेलमेट बाहर निकाले और दुकानों पर सजा दिए।
भीलवाड़ा के लोगों का कहना था कि यह अभियान एक दिन नहीं, बल्कि नियमित रूप से चलना चाहिए ताकि लोगों में हेलमेट पहनने की आदत हो सके। लोगों का कहना था कि हेलमेट बोझ नहीं, सुरक्षा है। सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियमों में हेलमेट भी शामिल है। ऐसे में लोगों को घर से निकलते समय हेलमेट लेकर निकलने की आदत डालनी चाहिए। इससे दुर्घटना पर सुरक्षित घर पहुंचा जा सकें। बड़े इसे आदत में डालेंगे बच्चों और युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
Published on:
04 Jun 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
