17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाउदी बोहरा समाज ने मनाया ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व

दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने गुरुवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Id A Miladunabi in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwra, Bhilwara latest hindi news

दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने गुरुवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया

भीलवाड़ा।
दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने गुरुवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर मस्जिदों एवं घरों में रोशनी की गई । खुशी की मजलिसों के आयोजन हुए। जुलूस निकाले गए। मिलाद के मुबारक मौके पर सामूहिक भोज के आयोजन हुए । लोगों ने परस्पर एक दूसरे को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी।

READ: जीम गए गरीब का निवाला, 8892 किलो गेहूं व 1929 लीटर केरोसिन गायब


ईद मिलाद मुबारक की मजलिस बाहला स्थित मस्जिद में आयोजित की गयी। मजलिस में पैगम्बर-ए-इस्लाम हुज़ूर सलल्लाहो अल्लहि वसल्लम की शान में एक से बढ़कर एक नात पेश की गइ्र। तथा पैगम्बर के जीवन पर रोशनी डाली गयी।

PIC : फार्म जमा कराने की मशक्कत के बीच दो पल सेल्फी के

जुलूस में सबसे आगे बुरहानी बैण्ड अपनी मधुर धुने बिखेर रहा था । जुलूस में शामिल लोग मसाइख किराम पगडी पहने आमिल साहब आमिल साहब जुज्जर भाई की सादारत में चल रहे थे । उसके पीछे सुनहरी पगडी पहने समाजजन चल रहे थे । स्कूली बच्चे पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में कसीदे पढते हुए चल रहे थे। जुलूस बाहला क्षेत्र में बोहरा समाज की मस्जिद पहुंचा। जुलूस का जगह—जगह स्वागत किया गया।

बारावफात का जुलूस 2 को
भीलवाड़ा जिले भर में मुस्लिम समाज का बारावफात का त्योहार जोरशोर से मनाया जाएगा। सीरत कमेटी भीलवाड़ा के हाजी मोहम्मद असलम ने बताया कि 1 दिसम्बर बरोज जुमेरात जुमा को जश्ने ईद मिलादुननबी का जलसा बडे धूमधाम के साथ निकाला जाएगा। कमेटी के सेकेट्री हाजी मोहम्मद सुहैल ने बताया कि जूलूस 2 दिसम्बर को सीतर सराय रेलवे स्टेशन से शुरू होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता तेजाजी चौक स्थित हजरत मंसूर अली बाबा की दरगाह पर पहुंचेगा।
हमीरगढ़. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा शनिवार को होगा। मुस्लिम समुदाय इसकी तैयारी कर रहा है।अजुंमन कमेटी सेके्रट्री मुबारिक हुसैन भडाना ने बताया कि एक दिसंबर को शाम आठ बजे मौलाना दानीस रजा व नाथ खां तोफीर रजा द्वारा तकरीर पेश की जाएगी। सुबह 9 बजे मस्जिद चौक से जलसा निकाला जाएगा।