
दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने गुरुवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया
भीलवाड़ा।
दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने गुरुवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी हर्षोउल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर मस्जिदों एवं घरों में रोशनी की गई । खुशी की मजलिसों के आयोजन हुए। जुलूस निकाले गए। मिलाद के मुबारक मौके पर सामूहिक भोज के आयोजन हुए । लोगों ने परस्पर एक दूसरे को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी।
ईद मिलाद मुबारक की मजलिस बाहला स्थित मस्जिद में आयोजित की गयी। मजलिस में पैगम्बर-ए-इस्लाम हुज़ूर सलल्लाहो अल्लहि वसल्लम की शान में एक से बढ़कर एक नात पेश की गइ्र। तथा पैगम्बर के जीवन पर रोशनी डाली गयी।
जुलूस में सबसे आगे बुरहानी बैण्ड अपनी मधुर धुने बिखेर रहा था । जुलूस में शामिल लोग मसाइख किराम पगडी पहने आमिल साहब आमिल साहब जुज्जर भाई की सादारत में चल रहे थे । उसके पीछे सुनहरी पगडी पहने समाजजन चल रहे थे । स्कूली बच्चे पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में कसीदे पढते हुए चल रहे थे। जुलूस बाहला क्षेत्र में बोहरा समाज की मस्जिद पहुंचा। जुलूस का जगह—जगह स्वागत किया गया।
बारावफात का जुलूस 2 को
भीलवाड़ा जिले भर में मुस्लिम समाज का बारावफात का त्योहार जोरशोर से मनाया जाएगा। सीरत कमेटी भीलवाड़ा के हाजी मोहम्मद असलम ने बताया कि 1 दिसम्बर बरोज जुमेरात जुमा को जश्ने ईद मिलादुननबी का जलसा बडे धूमधाम के साथ निकाला जाएगा। कमेटी के सेकेट्री हाजी मोहम्मद सुहैल ने बताया कि जूलूस 2 दिसम्बर को सीतर सराय रेलवे स्टेशन से शुरू होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता तेजाजी चौक स्थित हजरत मंसूर अली बाबा की दरगाह पर पहुंचेगा।
हमीरगढ़. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा शनिवार को होगा। मुस्लिम समुदाय इसकी तैयारी कर रहा है।अजुंमन कमेटी सेके्रट्री मुबारिक हुसैन भडाना ने बताया कि एक दिसंबर को शाम आठ बजे मौलाना दानीस रजा व नाथ खां तोफीर रजा द्वारा तकरीर पेश की जाएगी। सुबह 9 बजे मस्जिद चौक से जलसा निकाला जाएगा।
Updated on:
30 Nov 2017 06:56 pm
Published on:
30 Nov 2017 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
