
Illegal liquor served at Vatika-Dhabas in Bhilwara
भीलवाड़ा। शहर में वाटिका, रेस्टोरेंट एवं खुले में लोगों को अवैध तरीके से परोसी जा रही शराब के खिलाफ होटल बार ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी लामबृद्ध हुई। सोसायटी के पदाधिकारियों ने एसपी प्रीति चन्द्रा व और जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश कुमार रेगर से मिलकर भीलवाड़ा शहर और आसपास के एरिया में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल व रेस्टोरेंट बार पर कार्रवाई की मांग की है।
सोसायटी ने दिए ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा शहर में केवल आठ होटल बार को लाइसेंस मिला हुआ है,लेकिन इन दिनों शहर में करीब 15 से 20 अवैध बार चल रहे हैं।अवैध बार के कारण राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। लाइसेंसधारी बार राज्य सरकार को टैक्स के रूप में लाखों रुपए का राजस्व दे रहे हैं लेकिन अवैध बार पर कार्रवाई नहीं होने से लाखों रुपए का निवेश करने के बावजूद लाइसेंसधारी होटल बार संचालकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि शहर के चारों तरफ बनी रिंग रोड पर अवैध रूप से कई बार चल रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। रात आठ बजे शराब की दुकानें बंद करने का नियम है लेकिन रात आठ बजे बाद भी बीयर व शराब की बिक्री की जाती है। शहर में संचालित कई रेस्टोरेंट बार पर नियमों के विपरीत व्हिस्की की सप्लाई भी होती है। जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई नहीं होने से अधिकृत होटल बार संचालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
उन्होंने एसपी से मांग की कि संबंधित एरिया के थाना प्रभारी को निर्देश दें कि वे अवैध बार पर कानूनी कार्रवाई करके उनको बंद कराएं।
Published on:
18 Aug 2020 11:05 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
