30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौलतगढ़ में सड़क किनारे धड़ल्ले से हो रहा चुनाई पत्थर का अवैध खनन

भीलवाड़ा. जिले के आसींद तहसील में चुनाई पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। दौलतगढ़ से पालड़ी मार्ग स्थित रुपपुरा में सड़क किनारे अवैध खनन की जानकारी खनिज विभाग को है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
दौलतगढ़ में सड़क किनारे धड़ल्ले से हो रहा चुनाई पत्थर का अवैध खनन

दौलतगढ़ में सड़क किनारे धड़ल्ले से हो रहा चुनाई पत्थर का अवैध खनन

भीलवाड़ा. जिले के आसींद तहसील में चुनाई पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। दौलतगढ़ से पालड़ी मार्ग स्थित रुपपुरा में सड़क किनारे अवैध खनन की जानकारी खनिज विभाग को है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। यहां से क्वाटर्स, फेल्सपार, ग्रेनाइट तथा अभ्रक का भी अवैध खनन हो रहा है। कई माफिया सीमा से आगे बढ़कर खनन कर रहे हैं तो कुछ समय सीमा समाप्त होने के बाद भी खनन कर रहे हैं।


दौलतगढ़ के रुपपुरा में लम्बे समय से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर टॉली चुनाई पत्थर निकाले जा रहे हैं। इसकी न रॉयल्टी मिल रही है और ना ही कीमत। बताया गया कि खदान के पास रहने वाला एक व्यक्ति लम्बे समय से अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है। दौलतगढ़ में क्वार्ट्स, फेल्सपार, ग्रेनाइट खदाने भी हैं, लेकिन माफिया अपनी सीमा में अवैध खनन कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर अभ्रक भी निकाल रहे हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस संबंध में आसीन्द के जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। खनिज विभाग के अधिकारी आसींद व दौलतगढ़ आकर अवैध खनन देखकर बिना कार्रवाई लौट जाते हैं। खास बात है कि रोड से मात्र 2 से 3 फीट दूरी पर ही खनन हो रहा है। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। यहां कभी-कभी अवैध विस्फोटक का भी उपयोग किया जाता है।
होगी कार्रवाई

दौलतगढ़ में अवैध खनन की अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। रुपपुरा सड़क किनारे अवैध खनन हो रहा है तो इसकी जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-जिनेश हुमड़, खनि अभियन्ता भीलवाड़ा

Story Loader