
सुनील शेट्टी
भीलवाड़ा।
देश के जाने-माने फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को साहसी कदम बताया है। सुनील शेट्टी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 सेना का साहसी कदम है। ये पाक को सही समय पर भारतीय सेना का करारा जवाब है। यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
सुनील सेठी ने भारत पाक क्रिकेट को लेकर कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ वल्र्ड कप में नहीं खेलना चाहिए। सुनील सेठी आज भीलवाड़ा में एक शोरूम का शुभारंभ करने आए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कार्रवाई पर ये बात कही।
बता दें कि आखिरकार भारतीय सेना ने पुलवामा का दूसरा बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे ही दिया और शहीदों का बदला ले लिया। पुलवामा में राजस्थान के 5 जवान शहीद हुए थे। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीआके में वायुसेना की बड़ी कार्रवाई के बाद पाक सीमा से सटी राजस्थान के सरहदी इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर सुरक्षा पहरा मजबूत किया गया है और सीमा पार हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से निगरानी तंत्र बढ़ाया गया है। सुरक्षा बल, पुलिस, प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां तालमेल बनाए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ की है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस सिलसिले में बाकायदा ट्वीट भी किया है। ट्ववीट में लिखा है, ''मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से भारतीय विमानों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने त्वरित कार्रवाई की है।'' ÖæÚUÌèØ सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को नेस्तेनाबूद कर दिया है।
Published on:
26 Feb 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
