
Jain statue excavated in Bhilwara
जहाजपुर। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में बुधवार सुबह एक मकान की नींव की खुदाई के दौरान जैन प्रतिमा मिली। जैन प्रतिमा दर्शन के लिए साध्वी स्वस्ति माताजी मौके पर पहुंचींं। Jain statue excavated in bhilwara
जहाजपुर स्थित गुर्जर मोहल्ला निवासी भोजाराम गुर्जर अपने बाडे में मकान बनाने के लिए नींंव खुदाई का कार्य कर रहे थे। इस दौरान अंग्रेजी बम्बूल की खुदाई करने के दौरान 3 फीट ऊंची संगमरमर की जैन प्रतिमा निकली। गुर्जर ने मूर्ति मिलने की सूचना जहाजपुर थाना पुलिस को दी। प्रतिमा मिलने की सूचना कस्बे में फैल गई। बडी संख्या में लोग प्रतिमा को देखने के लिए पहुंचें। प्रतिमा दर्शन के लिए जैन साध्वी स्वस्ति माताजी मौके पर पहुंचींं। Jain statue excavated in Bhilwara
जैन समाज की ओर से यह प्रतिमा आदिनाथ भगवान की प्रतिमा होने की सम्भावनाएं जताई जा रही है। बताया जाता है कि पहले भी कई बार इस इलाके में जैन प्रतिमाएं जमीन में से खुदाई के दौरान निकली हैं। Jain statue excavated in Bhilwara
Published on:
20 Nov 2019 01:02 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
