19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced Result  : भीलवाड़ा के साहिल को देश में दूसरी रैंक, घर में बधाइयों का अंबार

आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भीलवाड़ा का साहिल जैन ऑल इंडिया में दूसरी रैंक पर रहा

2 min read
Google source verification
JEE Advanced Result

JEE Advanced Result

भीलवाड़ा।

आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भीलवाड़ा का साहिल जैन ऑल इंडिया में दूसरी रैंक पर रहा। साहिल की उपलब्धि पर परिवार में खुशी है। उनके भीलवाड़ा व गुलाबपुरा स्थित आवासों पर रिश्तेदारों का बधाई देने तांता लगा है। हालांकि साहिल कोटा में रहते हुए मां सुनीता जैन के सहयोग से आईआईटी की तैयारी कर रहा है। साहिल के पिता धनराज जैन भीलवाड़ा के अंटाली पंचायत के खेजड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे और गत सप्ताह ही फिजिक्स लेक्चर के रूप में कोटा के रावतभाटा में नियुक्ति हुई है। साहिल के दादा तथा अंकल-आंटी भीलवाड़ा के तिलकनगर में रह रहे है और सांइटिस्ट उपकरणों की दुकान संभाल रहे है।

१६ वर्षीय साहिल ने पत्रिका को फोन पर बताया कि वे इंस्टीटयूट में पढाई के अतिरिक्त रोज छह से सात घंटे पढ़ता था। होलीडेज व समर वेक्शन में आठ से दस घंटे पढ़ता है। टीवी देखना पसंद नहीं है। सोशल मीडिया व स्मार्ट फोन से दूर है। फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया है। उन्होंने बताया कि सफलता के लक्ष्य किसी के दबाव में तय नहीं करना चाहिए। मम्मी चाहती थी कि बायलॉजी लूं लेकिन मैंने मैथ्स ली। 10 वीं गुलाबपुरा के जिंक स्कूल से पास कर कोटा चला गया, जहां 12 वीं में 95.02 फीसदी अंक हासिल किए। मम्मी के अलावा मामा व पापा का पढ़ाई में काफी सहयोग रहा।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना
साहिल बताते है कि हमेशा सिलेबस पर ही ध्यान दिया। प्रश्नों की जटिलता पर शिक्षक से पूछने में कभी नहीं हिचका। तनाव घटाने के लिए कभी संगीत सुन लेता हूं और नॉवल पढऩा भी पंसद है। साहिल का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। उसने कहा, आईटीआई कानपुर के 20 मई को ऑनलाइन परीक्षा में उसका कम्प्यूटर खराब हो गया था, लेकिन वो नर्वस नहीं हुआ। उसे परीक्षा में 360 में से 324 अंक मिले है।