
कस्बे के चारभुजानाथ बड़ा मंदिर में आयोजित फाग महोत्सव
रायला।
काना बंशी थारी टेव सुनाय रै म्हारो तो मन लागयो..., दो दो गुजरिया के बीच मे अकेलो सावरियो..., अरे लिखकर भेजो संदेशों होली आई रे बलम हमारे देश..., लिख भेज्यो कागज ब्रिज प्यारी लिख भेज्या छ राधा प्यारी.... जैसे फाग के गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। अवसर था शुक्रवार को कस्बे के चारभुजानाथ बड़ा मंदिर में आयोजित फाग महोत्सव का। इस मौके पर महिलाओं ने सांवरिया संग फूलों की होली खेली।
माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने भगवान चारभुजा के मंदिर में फाग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। मंदिर पुजारी मुकेश कुमार पाराशर ने भगवान चारभुजा का श्रंगार करा कर मंदिर में झांकी सजाई गई। माहेश्वरी समाज महिला मंडल द्वारा चारभुजा मंदिर में फाग के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर चारभुजा संग गुलाब की होली खेली और ढोल नगाड़े बजाकर भजनों की अलग-अलग धुनों पर नृत्य किया। इससे वहां माहौल भक्ति में हो गया।
नोगांवा सांवलिया सेठ पर फागोत्सव रविवार को
भीलवाड़ा नोगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर प्रबंध समिति की और से नोगांवा सांवलिया सेठ मंदिर पर रविवार को फागोत्सव का आयोजन होगा। मन्दिर प्रबंध समिति के भंवर दरगड़ ने बताया कि फागोत्सव के अन्तर्गत रविवार सवेरे मारवाड़ी भजनों व चंग की थाप पर नृत्य किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से चारभुजा महिला मंडल गाडरमाला द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रभात फेरी में 200 मण्डलियां आएंगी
आकोला गांव में रविवार को भगवान लक्ष्मीनाथ हरिबोल मण्डल की ओर से हरिबोल निकाली जाएगी। आयोजन में 200 गांवों की हरिबोल प्रभात फेरियां भाग लेंगी। हरि बोल प्रभात फेरी समिति के रूपलाल तेली व देबीलाल बांगड़ ने बताया कि प्रभात फेरी सुबह सवा नौ बजे बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर से रवाना होगी। जो गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई दोपहर तीन बजे महेश सेवा संस्थान पहुंचेगी। जहां पर बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर के महंत रामसनेही दास प्रवचन देंगे।
Updated on:
23 Feb 2018 08:57 pm
Published on:
23 Feb 2018 08:51 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
