12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना खाकर पार्क में टहल रहे थे युवक, तभी अचानक हो गया चाकूओं से हमला, मच गई अफरा-तफरी

बापू नगर इलाके में हेमू कालानी पार्क के बाहर शुक्रवार रात मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी पर दो युवकों को चाकू मारकर चोटिल किय

2 min read
Google source verification
knife attack on the youth in bhilwara

knife attack on the youth in bhilwara

भीलवाड़ा।
शहर के बापू नगर इलाके में हेमू कालानी पार्क के बाहर शुक्रवार रात मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी पर दो युवकों को चाकू मारकर चोटिल कर दिया, वहीं तीन अन्य के साथ मारपीट की गई ।हमले के बाद पांचो आरोपी युवक मौके से फरार हो गए ।एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

READ: सात माह से कलक्टर को टरका रहे तहसीलदार नहीं दे रहे फसल खराबी की सूचना, अटका किसानों का मुआवजा

वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। प्रताप नगर थाने के दीवान सतीश कुमार ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश ऑल बापू नगर निवासी गौरव सिंह 19 पुत्र बालेंद्र सिंह राजपूत शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद चंदन यादव सहित चार दोस्तों के साथ बापू नगर स्थित हेमू कालानी पार्क में टहलने गया । ये पांचों दोस्त करीब आधा घंटा टहलने के बाद पार्क के गेट पर पहुंचे, जहां पांच अन्य युवक रास्ता रोके गेट पर खड़े थे ।गौरव और उसके दोस्तों ने इन युवकों को गेट से अलग खड़े रहने के लिए कहा तो वे तैश में आ गए और अभद्रता करने लगे। उसके बाद सभी पांच युवकों ने गौरव व चंदन सहित पांचों दोस्तों के साथ मारपीट शुरु कर दी।

READ: आंख में मिर्च डाल कुल्हाड़ी से महिला पर जानलेवा हमला

इतना ही नहीं इन युवकों में शामिल गोविंद नामक युवक ने गौरव व चंदन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चंदन के एक हाथ की दो उंगलियां जख्मी हो गई, वही गौरव के पैर और पसलियों में चोट आई । ये दोनों युवक लहूलुहान हो गए। वही पार्क में मौजूद लोगों में तफरी मच गई। बाद में दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चंदन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।वही गौरव को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया है। जिन से गहन पूछताछ की जा रही है।