1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो गुटों के झगड़े में समझाइश करना पड़ा भारी, युवक पर चाकू से हमला

माथा का मुंड में शुक्रवार देर रात झगड़े में समझाइश करवाना युवक को भारी पड़ गया

2 min read
Google source verification
Knife attack on youth in bhilwara

Knife attack on youth in bhilwara

मंगरोप।

कस्बे के माथा का मुंड में शुक्रवार देर रात झगड़े में समझाइश करवाना युवक को भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगरोप के भीलवाड़ा मार्ग पर माथा का मुंड के निकट आपसी लेनदेन को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। वहां से गुजर रहे मंगरोप निवासी युवा भाजपा नेता प्रेमसुख उर्फ सोनू खटीक बीच बचाव के लिए गए। इस दौरान प्रेमसुख को चाकू लग गया। घटना के बाद वहां माहौल गरमा गया। चाकूबाजी की घटना से इलाके में दहशत की स्थिति हो गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगरोप थाना पुलिस देर रात तक हमलावरों को नामजद करने का प्रयास कर रही थी।

हत्या में गिरफ्तारी की मांग, 28 से भूख हड़ताल पर बैठेगा जाट समाज

भीलवाड़ा. आसींद के रूपपुरा में युवक की हत्या मामले में आरोपित का पता नहीं लगने और जांच में पुलिस की लापरवाही पर शुक्रवार को जाट महासभा ने ने कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने की मांग की। गिरफ्तारी नहीं होने पर २८ मई से कलक्टे्रट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी गई है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्ष को ज्ञापन दिया गया।

महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल जाट के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि 20 फरवरी 2018 को आसींद क्षेत्र के रूपपुरा निवासी महावीर जाट घर से बिना बताए बाइक पर निकल गया। अगले दिन उसका रूपपुरा की सरहद पर स्थित कुएं में शव मिला। इस सम्बंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आसींद थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट दी गई, लेकिन कातिल अब तक नहीं पकड़ में आया। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की। इस दौरान नारायण भदाला, उत्तमसिंह चौधरी, सरपंच छोटू जाट, हमीरगढ़ तहसील अध्यक्ष भंवरलाल जाट आदि मौजूद थे।