
Bank account holder swindle in bhilwara
भीलवाड़ा. पांच दिन में बैंक खाते से बारह हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आया तो इसका पता लगा। इस सम्बंध में सम्पर्क पॉर्टल पर पुलिस में शिकायत की गई। उसने किसी भी को एटीएम का पासवर्ड और खाता नम्बर नहीं बताया। इसके बावजूद खाते से राशि निकल गई।
जानकारी के अनुसार कीरखेड़ा (आरजिया) निवासी हरिसिंह का एसबीआई मुख्य शाखा में खाता है। गत 11 मई को सुुभाषनगर क्षेत्र में उसने एटीएम से 12 हजार निकाले। उसके बाद अगले दिन ही 13 मई को खाते से छह हजार रुपए निकल गए। इसका मोबाइल पर मैसेज भी आया, लेकिन हरिसिंह ने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद 17 मई को दोपहर में फिर से छह हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर इसका पता लगा। इससे उसके होश उड़ गए। उसने बैंक पहुंच कर इसकी शिकायत की। उसने बताया कि उसने किसी भी को एटीएम का पासवर्ड और खाता नम्बर नहीं बताया। इसके बावजूद खाते से राशि निकल गई।
पूर्व उप सरपंच पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा. पुर थाना पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व जमीन विवाद के चलते पांसल गांव में पूर्व उप सरपंच पर कातिलाना हमला करने के आरोप में शुक्रवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। उनको अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार पांसल निवासी कन्हैयालाल जाट, भैरू जाट, गोकल जाट तथा गोविंद जाट को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 3 मई को पांसल निवासी पूर्व उपसरपंच बद्रीलाल जाट को रोककर आरोपितों ने टॉमी और सरिए से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसे एमजीएच भर्ती कराया। वहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया था।
Published on:
18 May 2018 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
