1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिन से मोबाइल पर आ रहे थे मैसेज, जब ध्यान दिया तो खिसक गई पैरों तले जमीन

पांच दिन में बैंक खाते से बारह हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आया तो इसका पता लगा

2 min read
Google source verification
Bank account holder swindle in bhilwara

Bank account holder swindle in bhilwara

भीलवाड़ा. पांच दिन में बैंक खाते से बारह हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आया तो इसका पता लगा। इस सम्बंध में सम्पर्क पॉर्टल पर पुलिस में शिकायत की गई। उसने किसी भी को एटीएम का पासवर्ड और खाता नम्बर नहीं बताया। इसके बावजूद खाते से राशि निकल गई।

READ: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की बाइक में अचानक लगी आग, हाईवे पर मच गई अफरा तफरी, शत प्रतिशत झुलसने से मौत

जानकारी के अनुसार कीरखेड़ा (आरजिया) निवासी हरिसिंह का एसबीआई मुख्य शाखा में खाता है। गत 11 मई को सुुभाषनगर क्षेत्र में उसने एटीएम से 12 हजार निकाले। उसके बाद अगले दिन ही 13 मई को खाते से छह हजार रुपए निकल गए। इसका मोबाइल पर मैसेज भी आया, लेकिन हरिसिंह ने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद 17 मई को दोपहर में फिर से छह हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर इसका पता लगा। इससे उसके होश उड़ गए। उसने बैंक पहुंच कर इसकी शिकायत की। उसने बताया कि उसने किसी भी को एटीएम का पासवर्ड और खाता नम्बर नहीं बताया। इसके बावजूद खाते से राशि निकल गई।

READ: हमीरगढ हवाई पटृी पर भीषण आग देख फूली प्रशासन की सांसें, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई

पूर्व उप सरपंच पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा. पुर थाना पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व जमीन विवाद के चलते पांसल गांव में पूर्व उप सरपंच पर कातिलाना हमला करने के आरोप में शुक्रवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। उनको अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार पांसल निवासी कन्हैयालाल जाट, भैरू जाट, गोकल जाट तथा गोविंद जाट को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 3 मई को पांसल निवासी पूर्व उपसरपंच बद्रीलाल जाट को रोककर आरोपितों ने टॉमी और सरिए से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसे एमजीएच भर्ती कराया। वहां से उदयपुर रैफर कर दिया गया था।