भीलवाड़ा

जर्जर स्कूल पर ताला, अब तेजाजी के स्थान पर चल रही कक्षाएं

- अमरतिया गांव के 150 छात्र अस्थायी रूप से धार्मिक स्थल पर पढ़ रहे पाठ

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
Lock on dilapidated school, now classes are being conducted at Tejaji's place

भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी तहसील के अमरतिया गांव का सरकारी स्कूल जर्जर हालत के चलते बंद कर दिया है। भवन पर ताला लगते ही ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई रुकने न देने का बीड़ा उठाया और पास तेजाजी के स्थान पर अस्थायी कक्षाएं शुरू कर दीं। फिलहाल कक्षा 5 से 8 तक के सभी 150 छात्र यहीं अध्ययन कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह स्कूल वर्षों पुराना है, लेकिन रखरखाव के अभाव में दीवारें, छत और फर्श पूरी तरह खराब हो चुके हैं। अब इसे जमींदोज करने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। नया भवन बनने में कितना समय लगेगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।

धार्मिक स्थल ही बना कक्षाओं का ठिकाना

गांव में फिलहाल कोई सुरक्षित भवन नहीं होने से मजबूरी में तेजाजी के स्थान पर ही कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। यहां बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। कोटड़ीसीबीईओ अशोक पारीक ने बताया कि स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर है। इसे गिराने का प्रस्ताव भेजा है। साथ ही नया भवन बनाने का प्रस्ताव भी तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है।

Published on:
09 Aug 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर