30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इण्डोनेशिया के कोल से प्रोसेस हाउसों पर 5.70 करोड़ प्रतिमाह का अतिरिक्त भार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्थान सहित चार राज्यों में पेटकोक और फर्नेस ऑयल पर रोक लगाए जाने से उद्योगों को नुकसान

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Loss of industries by stopping petrocok in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्थान सहित चार राज्यों में पेटकोक और फर्नेस ऑयल पर रोक लगाए जाने से भीलवाड़ा के उद्योगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है

भीलवाड़ा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्थान सहित चार राज्यों में पेटकोक और फर्नेस ऑयल पर रोक लगाए जाने से भीलवाड़ा के उद्योगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कपड़ा फैक्ट्रियों को चालाने में ईंधन के रूप में काम आने वाले पेटकोक की रोक तथा इण्डोनेशिया से कोल मंगवाने पर उद्योगों को लगभग पौने छह करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ा है।

READ:कलक्टर व पीडब्ल्यूडी आमने-सामने, नोटिस थमाने का हुआ विरोध, सौंपा ज्ञापन


उधर जोधपुर की एक कम्पनी ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी उस अधिसूचना को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में वाद दायर किया है, जिसमें लाइम स्टोन व सीमेन्ट उद्योग को पेटकोक ईंधन के रूप में काम में लेने की छूट दे रखी है। इस मामले में न्यायालय की खण्डपीठ ने केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया है।

READ: वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में पेटकोक और फर्नेस ऑयल के उपयोग पर रोक लगा दी थी। केन्द्र सरकार ने 19 जनवरी को यह अधिसूचना जारी करते हुए पेटकोक के उपयोग एवं विक्रय के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमें पेटकोक के आयात पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन साथ ही सीमेंट और लाइमस्टोन औद्योगिक इकाइयों को आयात करने की छूट दी गई। याचिकाकर्ता ने इस छूट को गलत बताते हुए याचिका दायर की थी। इस पर न्यायालय ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद खण्डपीठ ने केन्द्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय, वाणिज्यिक मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को नोटिस जारी किया।

एक प्रोसेस हाउस पर 30 लाख का भार
पेटकोक पर रोक लगाने के बाद से वस्त्रनगरी में पेटकोक आना बन्द हो गया है। अब प्रोसेस हाउस संचालन आयातित कोल से आपना काम चला रहे है। इस कोल से प्रति प्रोसेस हाउस संचालकों को लगभग एक लाख रुपए प्रतिदिन तथा एक माह में 30 लाख रुपए का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है। शहर में 19 प्रोसेस हाउस चल रहे हैं। यह कोल इण्डोनेशिया से आ रहा है। जो पेटकोक से काफी महंगा है। भीलवाड़ा में 19 प्रोसेस हाउस व पावर प्लांट संचालित है।


कोयले से सस्ता पेटकोट
ऑयल रिफाइनरी का बायप्रोडक्ट पेटकोक है। इसे उद्योगों में ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है। यह कोयले की तुलना में करीब 25 से 30 प्रतिशत तक सस्ता भी होता है। देश में अधिकांश पेटकोक की आपूर्ति अमरीका से होती है। कोल व्यापारी अशोक बाहेती ने बताया कि प्रोसेस हाउसों में एक माह में जहां 800 टन पेटकोक की जरूरत थी। लेकिन अब कोल 1500 टन आ रहा है। ऐसे में हर प्रोसेस हाउस में एक दिन का कोल खर्च लगभग 70 हजार से एक लाख रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे में उद्योग चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

Story Loader