
कारसेवक परिवार को मिला न्योता, जैन बोले-मेरे भाई का सपना पूरा
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर शहीद कारसेवक के भाई का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विहिप पदाधिकारियों ने शनिवार को संजय कॉलोनी निवासी शहीद कारसेवक सुरेश जैन के भाई शान्तिलाल जैन को दिया। भावुक होते हुए शांतिलाल जैन ने कहा, आज मेरे भाई सुरेश का सपना पूरा हुआ।
भीलवाड़ा शहर में ऐसे भी रामभक्त हैं जिन्होंने श्रीराममंदिर आंदोलन में कारसेवक बन बलिदान दिया। मंदिर आंदोलन के दौरान 12 मार्च 1991 में आंदोलन में भीलवाड़ा के शहीद चौक सांगानेरी गेट में सुरेश जैन शहीद हुए। कारसेवकों के परिवार को श्रीरामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए विशेष निमंत्रण पत्र को विहिप के प्रान्त पदाधिकारी ओम बूलिया, विनीत द्विवेदी, राजकुमार शर्मा, गणेश प्रजापत, विजय ओझा, भारत गैंगट, अखिलेश व्यास, सुशील बाठीया, विराट सोनी, ऋषि हाड़ा, प्रितेश जैथलिया ने शहीद सुरेश के बड़े भाई शांतिलाल को दुपट्टा ओढ़ा अयोध्या का निमंत्रण दिया।
Published on:
14 Jan 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
