
बजरी खनन प्लॉटों की ई-नीलामी निरस्त
भीलवाड़ा. खान निदेशालय ने 27 से 29 दिसम्बर तक बजरी खनन के लिए होने वाली ऑनलाइन नीलामी निरस्त कर दी है। निदेशक ताराचन्द मीणा ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन पूर्व गुरुवार को आदेश जारी किए थे।
खनिज विभाग के अनुसार भीलवाड़ा जिले में बजरी खनन के लिए 4 तहसीलों में लीज खत्म हो चुकी है। अब बजरी खनन के लिए पूरी तहसील का एक ही पट्टा देने के बजाय छोटे-छोटे पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू की थी। खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने प्रदेशभर में 22 जगह ऐसे प्लॉट तैयार कर टेंडर जारी किए थे। इस प्रक्रिया के तहत भीलवाड़ा में बनास नदी का बंटवारा करते हुए 12 प्लॉट तैयार किए हैं। इसमें से 5 जगह के ऑनलाइन टेंडर लगाए गए थे।
यहां होनी थी ऑनलाइन बोली
भीलवाड़ा के गेगा का खेड़ा में प्लॉट 97.5501 हैक्टेयर, गेगा का खेड़ा में ही एक अन्य प्लॉट 97.2045 हैक्टेयर का है। खनि अभियंता बिजौलिया के क्षेत्र में खटवाड़ा व भारलिया में 83.0412 हैक्टेयर के प्लॉट, खटवाड़ा व मालीखेड़ा में 36.7870 हैक्टेयर, खटवाड़ा व बीगोद में 50.6552 हेक्टेयर एरिया में प्लॉट तैयार किए थे। भीलवाड़ा जिले में 5 के अलावा ब्यावर 1, राजसमन्द 4, जालोर 3, टोंक 6 तथा नागौर में 3 बजरी के प्लाॅट शामिल थे।
बजरी की लीज हुई समाप्त
मांडलगढ़ व हमीरगढ़ क्षेत्र में बजरी की लीज खत्म हो गई है। खान एवं भू-विभाग विभाग ने भीलवाड़ा में कोटड़ी एरिया में आ रही बनास नदी के 12 हिस्से किए हैं। कोटड़ी तहसील में पीथास से सोपुरा तक के एरिया में 12 प्लॉट बने हैं। इनमें से कोई प्लॉट 30 हैक्टेयर का है तो कोई 100 हैक्टेयर का है। अभी कोटड़ी में करीब आठ सौ हैक्टेयर का एरिया है। अब तक यहां एक लीज ही थी। अब इस एरिया को 12 प्लॉट में बांट दिया है।
Published on:
16 Dec 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
