26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन होगा ‘बच्चों का मिनी बोर्ड एग्जाम’

14 से 17 मार्च तक कक्षा 3, 4, 6 और 7 का होगा दक्षता आधारित आकलन गणित-हिंदी-अंग्रेजी में होगी परीक्षा, दोपहर में एक घंटे का पेपर

less than 1 minute read
Google source verification
A 'mini board exam for children' will be held for 3 days.

A 'mini board exam for children' will be held for 3 days.

राज्य के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए ‘मिनी बोर्ड परीक्षा’ की तर्ज पर दक्षता आधारित आकलन परीक्षा की तारीखें तय कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 3, 4, 6 और 7 के लिए 14 से 17 मार्च 2026 तक तीन दिन में मूल्यांकन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। आकलन बच्चों की रटंत विद्या नहीं, बल्कि समझ, विश्लेषण और व्यवहारिक ज्ञान पर आधारित होगा। परीक्षा का समय दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक रहेगा।

यह रहेगा परीक्षा का समय व विषय

तारीख कक्षा-3 कक्षा-4 कक्षा-6 कक्षा-7

  • 14 मार्च गणित हिंदी गणित हिंदी
  • 16 मार्च हिंदी अंग्रेजी हिंदी अंग्रेजी
  • 17 मार्च अंग्रेजी गणित अंग्रेजी गणित

बच्चों की असली क्षमता की होगी पहचान

शिक्षा विभाग के निदेशक का कहना है कि यह आकलन नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की वास्तविक सीखने की स्थिति जानने के लिए किया जा रहा है, ताकि जिन बच्चों में विषयवार कमजोरी है, उनके लिए रेमेडियल (सुधारात्मक) शिक्षण तुरंत शुरू किया जा सके।

स्कूलों को सख्त निर्देश

परीक्षा संचालन की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश। मार्च में होने वाला यह आकलन राज्य के लाखों बच्चों के लिए सीखने की दिशा बदलने वाला साबित होगा। क्योंकि अब नंबर नहीं, समझ की परीक्षा होगी।