
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों के रायपुर में कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी नामक दुकान पर दबिश तथा सरस के नाम पर मिलावटी घी पकडऩे पर पुलिस ने सवाल खड़े कर दिए
भीलवाड़ा/रायपुर।
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों के रायपुर में कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी नामक दुकान पर दबिश तथा सरस के नाम पर मिलावटी घी पकडऩे पर पुलिस ने सवाल खड़े कर दिए। रायपुर पुलिस ने नकली घी बेचने वाले से कोई सवाल नहीं किए, लेकिन डेयरी से पूछा कि अधिकारी किस हैसियत से दुकान पर गए थे। उनकी डिटेल मांगी है। इसके अलावा कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी को कब-कब कितना घी दिया, इसके बिल भी मांगे है।
रायपुर पुलिस ने भीलवाड़ा डेयरी के प्रबन्ध संचालक को पत्र लिखा। इसमें पूछा कि जिन अधिकारियों ने 21 अप्रेल को रायपुर के कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी में दबिश दी, उनके नियुक्ति पत्र, वर्तमान पदस्थापन आदेश तथा वाहन संख्या आरजे 42 टीए 0052 की लॉग बुक की प्रतियां उपलब्ध कराएं। विजिलेंस टीम में मिवल कुमार, विजय पाण्डे, ओमप्रकाश शर्मा तथा कल्याणमल गुर्जर शामिल थे।
इस कार्रवाई के दौरान खाद्य निरीक्षक आनन्द चौधरी भी साथ थे। चौधरी ने जांच के लिए घी का सेम्पल भी लिया था। पुुलिस डेयरी से ही कृष्णा ट्रडिंग कम्पनी के मालिक सुवालाल गुर्जर को 28 सितम्बर 2017के बाद 15 किलोग्राम के टीन कब-कब दिए, उनके बिल व रिकार्ड पेश करने को कहां है। यह दोनों पत्र डेयरी को मिलने पर प्रबन्ध संचालक एलके जैन ने चारों अधिकारियों की डिटेल तथा 26 अक्टूबर 2017 से 20 अप्रेल 2018 तक क्रय किए गए एक लीटर, आधा लीटर, पांच लीटर तथा 15 किलोग्राम के टीन के बिल पेश किए है। डेयरी के अधिकारियों ने 21 अप्रेल को एक साथ 19 टीन मिलावटी घी के बरामद किए है।
कृष्णा टे्रडिंग कम्पनी के मालिक सुवालाल गुर्जर ने बताया कि वह घी भीलवाड़ा डेयरी से खरीदता है। यह घी डेयरी की आने वाली गाड़ी में ही आता है। अमावस को 3 टीन घी कैलाश नामक व्यक्ति लाया था। उसका बिल भी कैलाश के पास है। उधर कैलाश का कहना है कि अमावस को सुवालाल की दुकान बन्द होने पर बोराना में बांगड़ बूथ एजेन्सी के यहां तीन टीन उतारे थे।
सवाल यह है कि डेयरी के अधिकारी पकड़े घी को मिलावटी बता रही है जबकि सुवालाल का कहना है कि घी डेयरी का है। ऐसे में घी कौन तथा कहां से लाया, यह अभी पुलिस जांच का विषय है। उधर डेयरी अधिकारियों का कहना है कि पकड़ा गया घी एगमार्क के आधार पर नकली है। बीआर रिडिंग में भी 54 आया है। इस आधार पर इसमें पॉम आयल व वनस्पती घी मिला हुआ है।
पुलिस को सौंप दिया है रिकॉर्ड
&रायपुर पुलिस ने जांच को गए अधिकारियों की जानकारी मांगी है। इसमें नियुक्ति पत्र, वर्तमान पद तथा कब से यहां ह कि जानकारी के साथ कृष्णा ट्रेडिंग को विक्रय किए गए घी के बिल पेश कर दिए है।
एलके जैन, प्रबन्ध संचालक भीलवाड़ा डेयरी
जांच कर रहे हैं कि कहां-कहां बेचा घी
हमने घी की जांच करने गए अधिकारियों के बारे में तथा घी की जानकारी भीलवाड़ा डेयरी से मांगी थी। यह जानकारी अब हमें मिल भी गई है। इस आधार पर जांच की जा रही है कि आरोपी ने यह घी कहां-कहां बेचा।
चिराग अली कायमखानी, एएसआई रायपुर थाना
Published on:
27 Apr 2018 01:44 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
