
murder case of the young man in bhilwara
जहाजपुर।
क्षेत्र के जालमपुरा गांव में संतोष मीणा पर खंजर से वार करके हत्या के मामले में सोमवार को आरोपी फौजी के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकाण्ड में दो जने शामिल थे। दोनों को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया गया।
थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि जालमपुरा के मुकेश उर्फ मनराज मीणा को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फौजी निर्मल कुमार को रविवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि एक साल पूर्व निर्मल पर हमले के दौरान उसका बड़ा भाई मनीष भी साथ में था। हमले में मनीष को भी चोटे आई। इसके चलते निर्मल भी भाई के हमले का संतोष से बदला लेना चाहता था। छुट्टी पर आए निर्मल ने जब बदला लेने की बात की तो वह तैयार हो गया। दोनों रात में संतोष के घर गए।
वहां दीवार फांदकर कमरे में घुस गए और सोते हुए संतोष पर जब तक वार करते रहे तब तक की उसके प्राण-प्रखेरू नहीं उड़ गए। वारदात के बाद पेशे से चालक मुकेश ट्रक लेकर रवाना हो गया था। जयपुर के निकट से हनुमाननगर थाना पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसे बाद में जहाजपुर थाने लाया गया। मालूम हो गए, जालमपुरा का संतोष मीणा (38) घर में रविवार सुबह रक्तरंजित शव मिला था। मामले का जहाजपुर थाना पुलिस ने बारह घण्टे में खुलासा कर फौजी निर्मल को गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है कि जिले के जालमपुरा गांव में बीती रात घर में अकेले सोए ट्रक चालक की हत्या कर दी गई। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी गई है। जानकारी के अनुसार जहाजपुर थाना अंतर्गत जालमपुरा गांव में रहने वाला पार्क चालक संतोष मीणा कल रात अपने मकान में अकेला सोया हुआ था अज्ञात लोगों ने मकान में प्रवेश कर उसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार के जिससे उसका सिर पूरी तरह पिचक गया और उसकी मौत हो गई। उसका चेहरा भी पहचानने लायक नहीं रहा।
Published on:
30 Jul 2018 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
