25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्यादा बिल आने से खफा हुए लोग, सिक्योर कंपनी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Performance of people against Secure Company in bhilwara

Performance of people against Secure Company in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में विद्युत व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही निजी कंपनी सिक्योर के खिलाफ लगातार शहर में आक्रोश फैल रहा है। कंपनी के मनमाने तरीके से बिलो की वसूली और अघोषित व‍िद्युत कटौती से परेशान शहर के उपनगर सांगानेर के हजारों लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सिक्योर कंपनी द्वारा दो माह की जगह एक माह में लिए जाने वाले बिजली बिलों का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही पुराने मीटर वापिस लगाने और सही खफत के सही बिल उपभोक्ताओं तक नही आने पर कम्पनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। आक्रोशित लोगों ने इस मामले में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सांगानेर के पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में सिक्योर विद्युत कंपनी द्वारा बिजली बिलों में भारी गड़बड़ी की जा रही है। इसे लेकर आमजन परेशान है। इसी के विरोध में आज सांगानेर से बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली। रैली सांगानेरी गेट, श्रीगेस्ट हाउस चौराहा, जेल चौराहा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सिक्योर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। साथ ही विद्युत मीटर की राजकीय अधिकारी से निशुल्क जांच कराने, बिलों में गड़बड़ी की एडीएम रेंक अधिकारी से जांच कराने, बिलिंग की व्यवस्था पूर्व की भांति दो माह में कराने, बिल भुगतान की अवधि बढ़ाने, बिलों की राशि में बड़बडिय़ों का शीघ्र निस्तारण कराने व कंपनी की संविदा निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

इससे पूर्व रविवार रात करीब 1500 से ज्यादा लोगों ने सांगानेर में बैठक कर कंपनी के खिलाफ़ सामूहिक रूप से आंदोलन की रणनीति बनाई थी। सिक्योर कंपनी के मनमाने तरीके से बिलो की वसूली और अघोषित विधुत कटौती से परेशान शहर के उपनगर सांगानेर के हजारों लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि सिक्योर कंपनी द्वारा दो माह की जगह एक माह में लिए जाने वाले बिजली बिलों का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही पुराने मीटर वापस लगाने और सही खफत के बिल उपभोक्ताओं तक नही आने पर कम्पनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में जिला कलक्ट्री पहुचे तथा कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया। प्रदर्शन के दौरान सांगानेर कॉलोनी, पथिकनगर, कीरखेड़ा, पालरा, आकोला सहित आस-पास के इलाकों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग