
Worker's death in suspicious circumstances in bhilwara
भीलवाड़ा।
रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे क्वार्टर में तराई करते समय रविवार को श्रमिक की हालत बिगड़ गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। कोतवाली पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार बस्सी (मूसदा) अजमेर निवासी बीरम रावत (४५) रेलवे स्टेशन परिसर में बने क्वार्टर में तराई कर रहा था। इस दौरान उसकी तबियत बिगडऩे पर एमजीएच ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। हृदयघात कारण माना जा रहा है।
मारपीट के आरोपी मां-बेटे को जेल
माण्डल.सरकारी काम में दखल व कर्मिक से मारपीट के आरोपित मां-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले के आईओ दातार सिंह ने बताया कि भगवानपुरा पंचायत मेें सड़क निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे सत्यनारायण सोलंकी के साथ मार्ग पर ही रहने वाली कमला देवी तेली व उसके पुत्र ओमप्रकाश व गोविन्द ने मारपीट की। प्रार्थी के भाई भंवर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने कमला व ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।
सिक्योर कम्पनी के खिलाफ लोग लामबद्ध, कलक्टे्रट पर आज प्रदर्शन
भीलवाड़ा. बिजली के बिल अधिक आने और हर माह बिल वसूली से आहत आक्रोशित लोगों ने सिक्योर कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर सांगानेर के लोगों की रविवार रात को बैठक हुई। बैठक में सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया। उसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कम्पनी से अनुबंध समाप्त करने की मांग की जाएगी।
बकरियों को पानी पिलाने गया चरवाहा तलाई में डूबा, मौत
गंगापुर. क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में रविवार को चरवाह की तलाई में डूबने से मौत हो गई। गंगापुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी नानालाल भील (45) सुबह बकरियां चराने जंगल में गया। जहां तलाई में बकरियों को पानी पिलाते समय नानालाल का पैर फिसल गया। इससे तलाई में गिरने से उसकी डूबने से मौत हो गई। उसकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए। उसे तलाई से बाहर निकाल कर गंगापुर अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। गंगापुर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
Published on:
30 Jul 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
