23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा को छुट्टी के बाद अगवा कर खेत पर ले गया दरिंदा, रातभर बंधक बना किया दुष्कर्म

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Misbehavior of schoolgirl in bhilwara

Misbehavior of schoolgirl in bhilwara

गुलाबपुरा।

क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गुलाबपुरा थाने में पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि क्षेत्र की नवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा को बावला खेड़ा निवासी मुकेश रेगर छुट्टी के बाद अगवा कर ले गया। उसे बाइक पर बैठाकर खेत पर ले गया। वहां रातभर बंधक बनाकर रखा तथा दुष्कर्म किया। सुबह चौराहे पर छोड़कर भाग गया। घर पहुंच कर पीडि़ता ने परिजनों को बताई।

टोल प्लाजा पर कंटेनर चालक से कर्मचारियों ने की मारपीट, कार्रवाई दूर फ रियादी को हवालात में कर दिया बंद


भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर लाम्बिया टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कंटेनर चालक से मारपीट कर अवैध वसूली की। इस सम्बंध में रायला थाना पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई दूर चालक को हवालात में बंद कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई।

जानकारी के अनुसार बसंत विहार स्थित श्रीनाथ कार्गों के प्रबंधक रतनलाल मूंदड़ा ने एसपी को शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया कि रविवार को सुबह पौने सात बजे कम्पनी का जयपुर से उदयपुर माल भरकर कंटेनर चालक सद्दाम हुसैन रवाना हुए। लाम्बिया टोल प्लाजा पहुंचने पर उक्त वाहन पर लगे फास्ट टे्रक बार कोड के माध्यम से टोल राशि १९५ रुपए भुगतान हो जाने के बावजूद टोल संचालकों एवं टोलकर्मियों ने वाहन को जबरन रोककर उसकी चॉबी व कागजात छीन लिए। चालक के साथ मारपीट कर बदसलूकी की।

इस सम्बंध में रायला थाने में परिवाद दिया गया। यह परिवाद सहायक उपनिरीक्षक शंकरसिंह के जिम्मे किया गया। एएसआई ने प्रभावी कार्रवाई करने के बावजूद टोल प्लाजा मैनेजर व कर्मचारियों को बुलाकर उनका पक्ष लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना ही चालक का प्राथमिक उपचार कराया गया। चालक को उल्टा मुल्जिम बनाकर अनुसंधान अधिकारी ने थाने में बंद कर दिया। इस मामले में उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की मांग की।