12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ माह के जुड़वा मासूमों को मां से किया जुदा, जब पुलिस ने मां को सौंपे लाल तो खुशी से छलछला उठी आंखें, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

थाना पुलिस ने दम्पती के आपसी विवाद के बाद जुड़वा मासूम बच्चों को अलग करने पर उनको मां के सुपुर्द किया

1 minute read
Google source verification
Mutual dispute of couple in bhilwara

Mutual dispute of couple in bhilwara

भीलवाड़ा।

पुर थाना पुलिस ने दम्पती के आपसी विवाद के बाद जुड़वा मासूम बच्चों को अलग करने पर उनको मां के सुपुर्द किया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की। महिला को मारपीट करके घर से निकाल दिया गया था। पुर पुलिस ने जुड़वा बच्चों को मां के सुपुर्द किया।

READ: बाइक से गांव लौट रहे दो युवकों को डाक कंटेनर ने कुचला, एक की मौत दूसरा उछलकर काफी दूर गिरने से घायल

समिति अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी के समक्ष शाम को शहर में रह रही एक महिला उपस्थित हुई। उसने बताया कि उसके साथ पति और सास ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। उसके नौ माह के दो जुड़वा बच्चों को साथ नहीं ले जाने दिया। जबकि बच्चे मां के बिना नहीं रह सकते। मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्रिवेदी ने पुर थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह से बात की। उसके बाद पुर पुलिस ने जुड़वा बच्चों को मां के सुपुर्द किया। त्रिवेदी ने दम्पती की बात सुनने के बाद उनको प्रथमदृष्टया मामला पार‍िवारिक न्यायालय का लगा।

READ: राजस्‍थान के इस कस्‍बे में बेेर के आकार के ओलों की बारिश, तालाब बनी सड़के, अंधड़ से उड़े टीन टप्‍पर, मकान ढहा

मोबाइल चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. सुभाषनगर थाना पुलिस ने घर से मोबाइल चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि भवानीनगर निवासी इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ रोहित माली ने मामला दर्ज कराया था। परिवादी ने बताया कि गत २८ अप्रेल को वह संजय कॉलोनी में रहने वाले दोस्त हिम्मत गाछा के यहां गया था। वहां कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगाकर दूसरे कमरे में बात करने लग गए। इस दौरान कोई चार्ज पर लगा मोबाइल चुरा ले गया। पुलिस ने जांच के बाद इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया।