
Road accident in bhilwara
शाहपुरा।
जहाजपुर मार्ग पर कादीसहना के निकट डाक पार्सल कंटेनर की टक्कर से शनिवार को मोटरसाइकिल सवार की कुचलने से मौत हो गई। वहीं उसका भाई घायल हो गया। उसे शाहपुरा सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया।वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। उधर, दुर्घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर शाहपुरा थाने पहुंच गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुवार चावंखेड़ा (पारोली) निवासी हरदयाल गुर्जर (23) उसका छोटा भाई मुकेश गुर्जर (20) भीलवाड़ा से बाइक पर गांव लौट रहे थे। कादीसहना के निकट कंटेनर ने चपेट में ले लिया। इससे हरदयाल की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश उछल कर दूर गिरने से घायल हो गया। उसे शाहपुरा ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। उधर, दुर्घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर शाहपुरा थाने पहुंच गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ऑयल भरा कंटेनर पलटा, हाइवे पर जाम
हमीरगढ. चित्तौडग़ढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमीरगढ रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह ऑयल के ड्रम से भरे कंटेनर के पलटने से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह चित्तौड़ की तरफ जा रहा कंटेनर हमीरगढ फाटक के पास असंतुलित होकर पलट गया। ड्रमों में ऑयल रोड पर फैल गया। ऑयल लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची हमीरगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया तथा कंटेनर को एक तरफ करवा कर यातायात सुचारू किया।
Published on:
23 Jun 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
