
शहर के युवाओं ने साल 2017 को अपने-अपने अंदाज में अलविदा कहा। युवाओं में इस बार नए वर्ष 2018 का स्वागत अपने अंदाज में किया। नए साल के स्वागत में युवा देर रात तक डांस फ्लोर पर थिरकते रहे।

विभिन्न प्रकार की दूधिया रोशनी के प्रकाश से सराबोर दिखे बाजार, होटल व रेस्टोरेंट, गली-मौहल्लों तथा चौराहों पर डीजे की धुन में युवा पीढ़ी थिरकते हुए नजर आई।

यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। नए साल के स्वागत के लिए युवाओं में इस बार खासा क्रेज देखने को मिला।

रविवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर युवा एक-दूसरे को नए साल की तैयारियों का जायजा तथा नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही शुभकामनाएं देने में व्यस्त रहे।

युवाओं ने सोशल साइट्स पर एक दूसरे को दिनभर नए साल की बधाइयां दीं।

लोगों में एक-दूजे को बीते साल के कड़वे घूंट भुलाकर ढ़ेर सारी खुशियों के साथ नए साल का शुभांरभ पूरी उम्मीद और उत्साह के साथ करते हुए दिखाई दिया।