
Notice to 40 principals for not uploading results on portal
कक्षा 10वी और 12वी के विषयवार परीक्षा परिणाम को अब तक शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 प्रधानाचार्याें को कारण बताओं नोटिस जारी किया। शिक्षा निदेशक ने पहले स्कूल प्रशासन को परिणाम अपलोड करने का समय सीमा दी थी। अपलोड नहीं करने पर कार्रवाई की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार गग्गड़ ने शुक्रवार को जिले के 40 प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने सत्र 2024-25 के लिए समस्त विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के विद्यालय के परीक्षा परिणाम एवं विषयवार परीक्षा परिणाम को 8 जून तक शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड कर लॉक करने के लिए निर्देशित किया था। 40 विद्यालय की कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम व विषयवार परीक्षा परिणाम को आज तक लॉक नहीं किया गया है। कारण बताओ नोटिस में गग्गड़ ने निर्देश दिए है कि यह कार्य पूरा करने के साथ इसका स्पष्टीकरण शनिवार को कार्यालय में प्रस्तुत करें।
Published on:
27 Jun 2025 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
