29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से एक की मौत

जिले में एक्टिव केस की संख्या 3

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना से एक की मौत

कोरोना से एक की मौत

भीलवाड़ा।
जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोरोना संदिग्धों के १३५२ सेम्पलों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी ४७ साल का व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर ८१९ हो गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या ३ रह गई है।
-----
मंत्रालयिक कार्मिकों ने फिर पकड़ी आन्दोलन की राह
भीलवाड़ा . राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी अपने वर्षों से लंबित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 9 जुलाई को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष गोपाल स्वरूप वैष्णव ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारी विगत 9 साल से अपनी पे-ग्रेड बदलवाने, वेतन कटौती बंद करवाने, पंचायती राज में पदसृजित करवाने, योग्यता स्नातक करने जैसे ग्यारह बिन्दुओं को लेकर संघर्षरत है। जिला मंत्री आशुतोष आचार्य ने बताया कि प्रदेश स्तर पर एक दिन के बहिष्कार के निर्णय लिए जाने से जिले के चिकित्सा, बीमा, रेवेन्यु, पंचायती राज, शिक्षा, महिला बाल विकास, जलदाय, आयुर्वेद, यातायात, कलक्टर कार्यालय में कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।