
Performed by Bhil society in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान भील समाज आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर पर सोमवार को समाजजनों ने कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इसमें समाज को उनका हक दिलाने समेत कई मांगें की गई। कहा आरक्षण का पूरा लाभ एक जाति के लोग उठा रहे हैं।
ज्ञापन में कहा कि राजस्थान में जनजाति वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण है। इसमें 12 जातियां है। आरक्षण का पूरा लाभ एक जाति के लोग उठा रहे हैं। एेसे में एसटी आरक्षण की व्यवस्था खत्म की जाए। भील वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में 12 फीसदी आरक्षण दिया जाए। इस वर्ग में भील, गरासिया, डामोर आदि जातियां शामिल है। कृषि विद्युत कनेक्शन में एसटी को सामान्य सूची से अलग सूचीबद्ध कर कनेक्शन जल्दी दिए जाए।
साथ ही समाज को निजी छात्रावास के लिए जमीन, शिक्षित बेरोजगारों को वित्तीय मदद की मांग भी की गई। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान की छितरी आबादी जिलों के जो गांव टीएसपी के मापदंड पूरा करते हैं उनका सर्वे करवाकर टीएसपी में जोड़ा जाए। प्रदेशाध्यक्ष नारूलाल खराड़ी, महासचिव धर्मीचंद भील, उपाध्यक्ष मोहनलाल भील, जिला युवा महासचिव सांवरलाल भील, धनराज भील, खेमराज खराड़ी, रामकुंवार भील, सांवरलाल भील, धनराज भील, राजेंद्रकुमार भील, रामनाथ, तुलसीराम आदि उपस्थित थे।
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा. राज्य स्तर पर को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों की १५वें वेतनमान एवं अन्य सुविधाओं के लिए जारी आंदोलन के क्रम में राज्य स्तरीय यूनाईटेड फोरम के आह्वान पर जिले के एकीकृत को-ऑपरेटिव बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने सीसीबी के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें यूनियन के अधिकारी कर्मचारी व सेवानिवृत अधिकारी भी शामिल हुए। स्थानीय शाखा के सचिव राहुल पोखरना ने बताया कि कर्मचारी पिछले कई दिनों से कालीपट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अब 25 व 26 जून को प्रस्तावित हड़ताल से पूर्व यह प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अखिल व्यास, देवेंद्र व्यास, रामपाल बिड़ला, सीपी मेठी, नीरज शर्मा, रविकांत, ओमप्रकाश बाहेती, विनोद बहेडि़या, लालाराम बारेठ, ओंकारलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।
Published on:
18 Jun 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
