
Water self-reliance fortnight from 5th, water sources will be worshipped
वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर बालाजी मंदिर में होने वाले नाव मनोरथ की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को श्री राम दरबार के सम्मुख यमुना भाव से निर्मित जलाशय का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उत्सव के एक दिन पूर्व पवित्र नदियों एवं तीर्थो का जल रात्रि पर्यंत अधिवासित कर जल भरा जाएगा। जल में सुगंधित इत्र व द्रव्यों, कमल, मोगरा, पुष्पों का समावेश किया जाएगा। हनुमानजी को बाबा बर्फानी की तर्ज पर बर्फ में विराजित कर मोगरे के पुष्पों से शृंगारित किया जाएगा। श्रीराम दरबार का आकर्षक नयनाभिराम शृंगार रहेगा। शाम 6 बजे बजरंग मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा लड्डू गोपाल का पूजन कर नाव में विराजित कर जलविहार आरंभ होगा जो रात्रि 11 तक चलेगा। इसी क्रम में हनुमानजी के 2100 किलो आम रस अर्पण कर आम रस बना भक्तों में वितरित किया जाएगा।
Published on:
01 Jun 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
