17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा की जनता का क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी के खिलाफ आक्रोश

भीलवाड़ा. जिले के बिजौलियां क्षेत्र के लोगों ने संस्कार क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी भीलवाड़ा व भावना क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी के खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और राशि दिलाने तथा उप रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Google source verification

भीलवाड़ा. जिले के बिजौलियां क्षेत्र के लोगों ने संस्कार क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी भीलवाड़ा व भावना क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी के खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और राशि दिलाने तथा उप रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


ग्रामीणों ने बताया कि जिले के आमजन, गरीब व किसान मजदूर वर्ग ने अपने मेहनत की कमाई को क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसायटी में जमा कराई थी, लेकिन दोनों सोसायटी पुन: राशि नहीं लौटा रही है। इन सोसायटी का उप रजिस्ट्रार के अधिकारी वर्ष 2012 से जांच कर रहे हैं। जांच में किसी तरह का गबन व गड़बड़ी नहीं मिली। सोसायटी के पास 4 हजार सदस्यों की 17 करोड़ रुपए की अमानते हैं तथा 17.64 करोड़ रुपए के ऋण बकाया है। राशि वसूली के लिए उपभोक्ता भंडार के महाप्रबन्धक सुरेन्द्र खंगारोत ने कुर्की आदेश भी जारी किए गए, लेकिन उप रजिस्ट्रार ने दोनोें आदेश वापस ले लिए। इसके कारण ऋण की वसूली नहीं होने से लोगों की जमा राशि नहीं मिल पा रही है। लोगों ने ज्ञापन में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।