
शहर में नगर परिषद के स्वच्छता मिशन की पोल खोलने के लिए आम आदमी पार्टी ने 'बजा के ढोल, खोलेंगे पोल की शुरुआत गुरुवार को जगजीवन राम कॉलोनी से की गई
भीलवाड़ा।
शहर में नगर परिषद के स्वच्छता मिशन की पोल खोलने के लिए आम आदमी पार्टी ने 'बजा के ढोल, खोलेंगे पोल की शुरुआत गुरुवार को जगजीवन राम कॉलोनी से की गई। इसमें आप के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर कूड़ा घर का रूप ले चुके खंडहर बने सामुदायिक भवन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम का बोर्ड टांग दिया।
पार्टी ने एक प्रकार से उसका नामकरण मुख्यमंत्री के नाम पर कर दिया। आम आदमी पार्टी के विरोध का यह अनूठा तरीका अपनाया तो नगर परिषद के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और कॉलोनी में सफाई अभियान शुरू करवाया। इसकी शुरूआत कॉलोनी से गुजरने वाले नाले से शुरू की गई। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुनील आगीवाल ने आरोप लगाया कि सामुदायिक भवन की हालत बहुत खराब है।
सभापति को अपने परिवार के शादी समारोह यहां करके दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के नालों में समय पर सफाई नहीं होती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सफाई नहीं की गई तो आप कचरा एकत्रित कर नगर परिषद में डालेगी। साथ में लोकसभा प्रभारी रणजीतसिंह कारोही, कैलाशचंद्र सोडानी, शबनम अजहरी, दिप्ती धारीवाल, अशोक मूंदड़ा, कमलेश डाड, कयूम खान, अब्दुल खान, पप्पू खान आदि उपस्थित थे।
एनिकट निर्माण में बरती कोताही
बरून्दनी. बरून्दनी बडलियास मार्ग पर बेड़च नदी में पुल के पश्चिमी छोर पर क्षतिग्रस्त एनिकट की मरम्मत के लिए चल रहे निर्माण कार्य में संवेदक की ओर से कोताही बरतने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गुरूवार को नाराजगी प्रकट की है। बडलियास के पूर्व सरपंच शम्भू लाल जायसवाल, भाजपा नेता राधेश्याम पोरवाल, सामजिक कार्यकर्ता जगदीश पोरवाल , भंवर लाल जायसवाल सहित दो दर्जन नागरिकों ने निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने कहा कि सीमेन्ट,कंकरीट, बजरी का उपयोग सही मात्रा में उपयोग नहीं किया जा रहा है। एनिकट की नींव भी नहीं ली जारही है। संवेदक रात में भी काम कर घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। भगवान कंस्ट्रक्शन के संवेदक भगवान लाल ने बताया कि निष्ठा से कार्य किया है।
Published on:
27 Apr 2018 12:59 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
