
राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा नेआंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनों का मानदेय बढाए जाने पर कहा कि उन्होंने इसके लिए राज्यभर में कार्यकर्ताओं के साथ आंदेालन किया। सभी बहनों की मेहनत रंग लाई।
भीलवाड़ा।
प्रदेश में सोमवार को इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया। इस बजट में शाहपुरा को जिला घोषित करने की उम्मीद थी, लेकिन शाहपुरावासियों को जिले की सौगात नहीं मिल पायी। वहीं जिला मुख्यालय के निकटवर्ती हमीरगढ़ हवाई पट्टी को हवाई अड्डा घोषित करने की उम्मीद धरी रह गई। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
राजस्थान बजट में भीलवाड़ा जिले में प्रमुख घोषणाएं
—भीलवाड़ा के शाहपुरा में सेटेलाइट चिकित्सालय में बैड की संख्या 75 से बढाकर हुई 100
—कलक्ट्रेट में अन्नपूर्णा रसोई की घोषणा
—प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सौ हैंडपंपों की घोषणा
—स्पिनफैड के बंद मिल श्रमिकों को मिलेगी नौकरी, भीलवाड़ा के 90 फीसदी श्रमिकों को मिली नौकरी
—भीलवाड़ा में दो न्यायालयों की घोषणा, एडीजे व एनआई विशिष्ट न्यायालय होंगे स्थापित
— नगर पालिका में अंबेडकर भवन
—आसींद के मालासेरी में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली को पनोरमा बनाने की घोषणा
— पांच हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनों का मानदेय बढाए जाने से राहत
रंग लाई मेहनत
राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा नेआंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनों का मानदेय बढाए जाने पर कहा कि उन्होंने इसके लिए राज्यभर में कार्यकर्ताओं के साथ आंदेालन किया। सभी बहनों की मेहनत रंग लाई। अभी भी सरकार को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंप रखा है। इस घोषणा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
युवाओं ने जताई खुशी
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पर बढाने पर कई युवाओं ने खुशी जताई है। जबकि युवाओं का कहना था कि सभी पढने वाले छात्र—छात्राओं व बेरोजगारों को रोडवेज में फ्री यात्रा करने की मांग की है।
मालासेरी में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली के विकास से लोगों में खुशी
आसींद के मालासेरी में भगवान देवनारायण की जन्मस्थल के विकास के लिए राज्य के इस बजट में पेनोरमा बनाने की घोषणा पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की वहीं कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा।
Updated on:
12 Feb 2018 06:25 pm
Published on:
12 Feb 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
