राजस्थान दिवस पर विदेशियों ने लगाए ठुमके
बारहठ परिवार का अहम योगदानराजस्थान के एकीकरण के समय कुल 19 रियासतें व 3 ठिकाने थे। इनके ही सहारे राजस्थान संघ की स्थापना की गई। इनमें शाहपुरा रियासत प्रमुख थी। शाहपुरा के बारहठ परिवार के योगदान प्रमुख है। इसके अलावा शाहपुरा के स्वतंत्रता सेनानी लादूराम व्यास, रमेश चंद्र ओझा व लक्ष्मीदत्त कांटिया का भी काफी योगदान रहा।
कैलाशचंद्र व्यास, इतिहासकार, शाहपुरा
राजपूताना की 19 रियासतों को मिलाकर बनाया गया हमारा राजस्थान
महर्षि दयानंद के आगमन से बदलावशाहपुरा की देश की पहली रियासत थी जिसमें उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई। राजस्थान की एकीकरण में शाहपुरा स्टेट का अहम योगदान रहा। महर्षि दयानंद के शाहपुरा आने के बाद क्षेत्र के अंदर कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया। तत्कालीन राजाओं ने भी नाहर सागर, उम्मेदसागर बांधों का निर्माण करवाया।
कन्हैयालाल आर्य, पूर्व आर्य समाज प्रधान, शाहपुरा