
Bhilwara News : शहर में अब आम लोग भी 10 के सिक्के लेने लगे हैं। इससे बाजार में इनका चलन तेजी से बढ़ा है।राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहर में 10 के सिक्के चलन में आने लगे हैं। व्यापारी भी 10 के सिक्कों का लेनदेन करने लगे हैं। कुछ बैंकों के अधिकारियों ने कहा कि वे खाताधारकों से 10 के सिक्के आसानी से जमा करेंगे। वहीं होटल व्यवसायी भी 10 के सिक्कों का लेन-देन करने लगे हैं।
आईडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में 10 के सिक्के को लेकर आमजन भ्रमित हैं जबकि आईडीबीआई बैंक की ओर से 10 रुपए का सिक्का स्वीकार किया जा रहा है। भीलवाड़ा शहर में 10 रुपए के सिक्के के लेन-देन को सुचारू रूप से चलन में लाने के लिए राजस्थान पत्रिका की पहल पर आईडीबीआई बैंक में राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर पोस्टर हाथ में लेकर कहा- हमें 10 रुपए के सिक्कों को स्वीकार करना और ग्राहकों को देने में किसी प्रकार की मनाही नहीं है। यहां पर सिक्के सहज स्वीकार कर रहे है।
बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन के पास भी 10 रुपए के सिक्के के लेन-देन के पोस्टर लगवाए गए। इस दौरान बैंक के ब्रांच हेड संतोष कुमार पासवान, मैनेजर सौरभ पारीक, हर्षित नागर, रईस मोहम्मद, संजय प्रजापत, विनोद जाट मौजूद थे। इसी प्रकार शास्त्रीनगर स्थित भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में भी 10 रुपए के सिक्के स्वीकार किए जाने लगे हैं। बैंक के कैश काउंटर पर '10 रुपए के सिक्के का यहां लेन-देन किया जाता है' का पोस्टर लगाया गया। इस दौरान राजेश शर्मा, संजय पांडे, राजकुमार चतुर्वेदी, गोपाल माली, रूपशंकर, राजेन्द्र कसारा उपस्थित थे। राजीव गांधी मार्केट स्थित होटल अप्सरा व सब्जी मंडी के कोने पर स्थित पान की केबिन पर भी 10 रुपए के सिक्के के पोस्टर चिपकाए गए हैं।
Published on:
14 Sept 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
