3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : थाने की नाक के नीचे चल रहा था जुआघर, भीलवाड़ा से आई स्पेशल टीम ने पकड़ा

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ऑफिस कंट्रोम रूम पर फोन कर किसी ने बीगोद में भीलवाड़ा रोड पर दुकानों के पीछे टिनशेड लगा जुआ (Illegal Gambling) खेलने की जानकारी दी। इस पर भीलवाड़ा से टीम भेजी। टीम ने दबिश दी तो लोग भागने लगे। ये ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

Bhilwara News : बीगोद. थाने से महज दो किलोमीटर दूर चल रहे जुआघर की थानेदार समेत स्टॉफ को भनक तक नहीं लगी। भीलवाड़ा से आई विशेष टीम ने मंगलवार शाम जुआ खेलते 11 जनों को गिरतार किया। इनसे 70 हजार 635 रुपए की राशि बरामद की। मौके से 11 मोबाइल भी जब्त किए। गैबिलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई से क्षेत्र के जुआरी व सटोरियों में हड़कप मच गया। कई जने भूमिगत हो गए।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ऑफिस कंट्रोम रूम पर फोन कर किसी ने बीगोद में भीलवाड़ा रोड पर दुकानों के पीछे टिनशेड लगा जुआ (Illegal Gambling) खेलने की जानकारी दी। इस पर भीलवाड़ा से टीम भेजी। टीम ने दबिश दी तो लोग भागने लगे। ये ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने पकड़ा। इनसे जुआ राशि व मोबाइल बरामद किए। आरोपियों को पकड़ थानाप्रभारी सुनील बेड़ा को कार्रवाई के लिए सौंपा गया।

ये हुए गिरफ्तार
बीगोद निवासी मोहमद सिराज, मोहमद शाहरूख शाह, अब्दुल वदूद, जाकिर लुहार, मोहमद युनुस बिसायती, मोहमद बिलाल लुहार, साजिद लुहार, चमन चौराहा, बीगोद निवासी मोहमद जाकिर मेवाती, भीलवाड़ा पंचवटी निवासी घनश्याम निहाती, भवानीनगर निवासी शहजाद खान तथा गुलनगरी निवासी इमरान अली अंसारी को गिरफ्तार किया।