भीलवाड़ा

मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए

भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ।

less than 1 minute read
Jul 29, 2023
मोहर्रम पर भीलवाड़ा शहर में निकले ताजिए

भीलवाड़ा. हजरत इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार रात ईशा की नमाज के बाद मोहर्रम का जुलूस अपने मुकाम से रवाना हुआ। स्टेशन गांधीनगर, आरके कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी, रामनगर, पुलिस लाइन, नीलगरों की मस्जिद, धानमंडी, भवानीनगर, दादाबाड़ी भवानीनगर, शास्त्रीनगर, हुसैन कॉलोनी, कांवाखेड़ा, कच्ची बस्ती, भोपालपुरा एवं जूनावास से जुलूस निकाले गए। इनमें युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। जुलूस रात 11 बजे नीलगरों की मस्जिद पहुंचा। कदीनी मोहर्रम के साथ रात 11:15 बजे जुलूस बढ़ा।

कर्बला कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज गौरी ने बताया कि मोहर्रम की तारीख के अनुसार ताजिए शनिवार सुबह 9:30 बजे अपने-अपने मुकाम से रवाना होकर नीलगरों की मस्जिद पहुंचेंगे। धानमंडी के मोहर्रम के साथ मिलकर सर्राफा बाजार एवं रावला चौक होते हुए नीलगरों की मस्जिद आएंगे। शाम करीब 7:30 बजे मगरीब की नमाज के बाद पुरानी कचहरी, पटवारी मंदिर एवं तेजाजी चौक होते हुए रात करीब 10:30 बजे बड़ला चौराहा स्थित कर्बला पहुंचेंगे। वहां उन्हें सैराब किया जाएगा। ताजियों को देखते हुए जगह-जगह छबील लगाई गई है। इस दौरान पुलिस जाप्ता पूरी तरह से तैनात रहा। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में करीब 2 सौ जवान तैनात किए गए। गया है। इनमें 5 पुलिस उपाधीक्षक शामिल है। जुलूस के मार्ग में 80 सीसीटीवी लगाए गए हैं।

Published on:
29 Jul 2023 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर