
सागवाड़ा व उदयपुर से जैन समाज के चांदखेड़ी जैन मंदिर झालावाड़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप लाडपुरा पेट्रोल पंप के पास पलट गई। जिसमें चालक सहित सात जने घायल हो गए।
मांडलगढ़/लाडपुरा ।
सागवाड़ा व उदयपुर से जैन समाज के चांदखेड़ी जैन मंदिर झालावाड़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप लाडपुरा पेट्रोल पंप के पास पलट गई। जिसमें चालक सहित सात जने घायल हो गए। आस पास काम कर रहे लोगों ने घायलाेें को जीप से निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। जिन्हें मांडलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें उदयपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले चांदखेड़ी जैन मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप लाडपुरा पेट्रोल पंप के पास जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सागवाड़ा निवासी हेमंत पुत्र मोतीलाल जैन, उदयपुर निवासी पवन कुमार पुत्र मोहन लाल जैन, सांगवाड़ा निवासी दिव्या पत्नी जितेंद्र जैन, उदयपुर निवासी प्रेम कुमारी पत्नी पवन कुमार जैन सागवाड़ा निवासी दिनेश शाह पुत्र सुमति लाल जैन, जय श्री पत्नी हेमंत कुमार जैन एवं चालक डूंगरपुर जिले के खाटू गांव निवासी जगदीश पुत्र हरिराम घायल हो गए। आस पास काम कर रहे लोगों ने घायलाेें को जीप से निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुुुुलेंस की मदद से घायलों को मांडलगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से उदयपुर रैफर किया गया।
घटना के बाद मचा हाहाकार
हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। आस—पास के लोग मदद के लिए दौड़े तथा घायलों को जीप से बाहर निकलवा। एंबुलेंस को सूचना दी तथा घायलों को मांडलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया।
समाजसेवियों ने की मदद
हादसे के बाद घायलों को मांडलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जहां डलगढ़ जैन समाज से समाजसेवी संजय कुमार डांगी, राकेश ओस्तवाल, लादू लाल तेली, राजकुमार नागौरी, अनिल डांगी सहित कई लोग पहुंचे। घायलों से उनके परिजनें के नाम पते लेकर उन्हें सूचित किया तथा उनकी मदद की।
Published on:
20 Oct 2017 03:36 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
