29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज ने खोला कंट्रोल रूम, टोल फ्री नम्बर जारी

Sewerage opened control room, toll free number released in bhilwara आरयूआईडीपी ने भीलवाडा शहर में सीवरेज लाइन कार्य के दौरान शहरवासियों को आ रही समस्याओं को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sewerage opened control room, toll free number released in bhilwara

Sewerage opened control room, toll free number released in bhilwara

भीलवाड़ा । आरयूआईडीपी ने भीलवाडा शहर में सीवरेज लाइन कार्य के दौरान शहरवासियों को आ रही समस्याओं को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए है। Sewerage opened control room, toll free number released in bhilwara

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने टोल फ्री नम्बर 18001800107 जारी किया है। यहां सुबह सात से रात दस बजे तक शहरवासी अपनी समस्या दर्ज करवाकर निवारण करवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए आरयूआईडीपी ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके प्रभारी सहायक अभियंता ओम प्रकाश बैरवा होंगे। उनके मोबाइल 8441935547 है।

बैरवा के साथ सहायक प्रभारी निर्माण प्रबंधक उल्लास देशमुख होंगे। उनके नम्बर 7044164882 है। बारिश के मौसम में आने वाली समस्याओं के लिए पूनम सिंह चौहान को मोबाइल नम्बर 7014921301 पर भी सुबह 9.30 से सायं छह बजे तक अवगत करा सकते है।