शिक्षा विभाग में लगाएंगे इन श्रमिकों को , ले ऑफ का पैसा भी मिलेगा
सहाड़ा/भीलवाड़ा।
बन्द पड़ी स्पिनफैड के करीब 689 कर्मचारियों को अब शिक्षा विभाग में नौकरी मिलेगी। इसकी स्वीकृति वित्त विभाग ने जारी कर दी है। इसके अलावा इन कर्मचारियों को ले-आफ वेजेज के रूप में सितम्बर 2016 से ही लगभग पांच करोड़ रुपए का भुगतान मिलेगा। यह जानकारी शुक्रवार को सहकारिता मंत्री अजय किलक ने दी है। इस सूचना के बाद गंगापुर, गुलाबपुरा तथा हनुमानगढ़ की तीनों मिलों के श्रमिकों व मजदूरों में हर्ष व्याप्त है।
सहकारिता मंत्री किलक ने बताया कि इन श्रमिकों को ले-ऑफ वैजेज का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ सात लाख रुपए की राशि की स्वीकृत जारी कर दी हैं। यह भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। सरकार ने श्रमिकों एवं उनके परिवारों के भरण पोषण एवं हित में निर्णय लेते हुए यह राशि स्वीकृत की है। फैडरेशन के 1099 श्रमिकों एवं 45 स्टाफ कर्मचारियों के आवेदन पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है। इसके लिए 52.56 करोड़ रुपए का भुगतान स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने वाले सभी श्रमिक एवं कर्मचारियों को कर दिया गया है।
फैडरेशन के शेष रहे योग्यताधारी 689 श्रमिकों को शिक्षा विभाग में अंतरिम व्यवस्था के लिए 6 माह तक विपरीत प्रतिनियुक्ति के लिए लगाने के लिए वित्त विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 6 माह के दौरान शिक्षा विभाग में विपरित प्रतिनियुक्ति पर लगे श्रमिकों को सहकारी संस्थाओं, निगमों, पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति कर समायोजन किया जाएगा। 689 श्रमिकों में से 219 श्रमिकों एवं 63 स्टाफ कर्मचारियों को सहकारी संस्थाओं में प्रतिनियुक्त करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
आंदोलनरत थे
स्पिनफेड श्रमिक गत कई दिनों से आंदोलनरत थे। वे धरने पर बैठे हुए थे। स्पिनपफैड यूनिट बंध होने से कई श्रमिकों की आर्थिक हालात खराब हो गए। उनके परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट पैदा हो गया था।
मनाई खुशियां
स्पिनफैड यूनिट के श्रमिकों की सरकारी नौकरी मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। ज्योंही श्रमिकों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। श्रमिकों व उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।