
PM Shri will appoint sports and yoga teachers in schools
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल के साथ जीवन में योग का भी महत्व है। अब इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने नया कार्यक्रम जारी किया है। पीएम श्री राजकीय विद्यालयों में योग व स्पोर्ट्स टीचर की नियुक्ति होगी। स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को नियमित मानदेय भी दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। योजना में भीलवाड़ा जिले के 25 पीएम श्री विद्यालय शामिल हैं।
पीएम श्री स्कूलों में नियुक्त योग व खेल शिक्षक को प्रतिमाह दस हजार रुपए का मानदेय मिलेगा। अभ्यर्थी का चयन एक सत्र यानि 10 माह के लिए किया जाएगा। संस्था प्रधान की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति के माध्यम से प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में खेल शिक्षक के रूप में एक साल का अनुभव व योग शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री व डिप्लोमा एवं योग ट्रेनर के रूप में एक साल का अनुभव जरूरी है। प्रतिभागी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यहां है विद्यालय
पीश्री विद्यालयों में नई परसोली, आसींद, चतरपुरा, बदनोर, बनेड़ा, कांस्या, भरलियास-हुरड़ा, बाकरा, ज्ञानगढ़, बिश्निया, मांडल, धमनिया, खेमाणा, झुमपुरा-सहाड़ा, कोठियां-शाहपुरा, कोदूकोटा, बिछुंदरा-बदनोर, बापूनगर भीलवाड़ा, गंगापुर, गुलाबपुरा, हमीरगढ़, हुरड़ा, जहाजपुर, अलगवास-करेड़ा, मांडलगढ़, तथा शाहपुरा स्कूल शामिल है।
एक लाख का मिला बजट
पीएम श्री राजकीय विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुदृढ भविष्य के लिए खेलों के महत्व को समझते केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है । भीलवाड़ा जिले की दोनों चरणों की कुल 25 पीएम श्री राजकीय विद्यालयों में योग व स्पोर्ट्स टीचर 10 हजार रुपए प्रति माह की दर से 10 माह के लिए जारी निर्देशों के अनुरूप चयन कर लगाए जाएंगे। इसके लिए एक लाख का बजट आया है।
- योगेश पारीक, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा
Published on:
26 Sept 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
