14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों में दहशत,परिवार सदमे मेंं, खेत से साढ़े तीन घण्टे बाद लौटा परिवार तो, बिखरा सामान देखकर उड़ गए होश

सूने मकान में सेंध लगाकर चोर करीब बीस तोले के सोने के गहने ले गए

2 min read
Google source verification
Stolen from the desert house

Stolen from the desert house

बागोर।

कारोही थाना क्षेत्र के भूणास ग्राम पंचायत के माकडिया गांव में मंगलवार सुबह सूने मकान में सेंध लगाकर चोर करीब बीस तोले के सोने के गहने ले गए। घटना के समय परिवार खेत पर गया था। साढ़े तीन घण्टे के भीतर वारदात करके चोर भाग गए। इस सम्बंध में कारोही थाने में मामला दर्ज कराया गया।

READ: पीजी में ऑनलाइन आवेदन शुरू, उमड़े छात्र, की अंतिम तिथि बढ़ाने मांग


थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि माकडिया के आइसक्रीम व्यवसायी हीरालाल जाट सुबह आठ बजे खेत पर बुवाई के लिए गए हुए। पीछे से मकान का ताला तोड़कर चोर कमरे में पलंग की रैक में रखे सोने का नेकलेस, कानों की झुमरिया, पूरे सिर का जैला, नथ, तीन रामनामी, छह मांदलिया, तीन टड्डा, मोती समेत बीस तोला सोने के तथा दो सौ ग्राम वजन के चांदी के पायजब व नकदी ले गए।

READ: राष्‍ट्रपति भवन के मुख्‍य इाइनिंग हाॅॅल के बाद अब प्रधानमंत्री के बैंक्वेट हॉल में विदेशी मेहमानों को लुभाएगा भीलवाड़ा के पंकज का हुनर

सुबह साढ़े ग्यारह बजे परिवार वापस लौटा तो घर पर सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। सूचना पर कारोही पुलिस व भूणास सरपंच मोहनलाल तिवाड़ी भी वहां पहुंच गए।

भील की हत्या के आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी, राज खुलने की संभावना

बिजौलियां . भडकियां के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मण्डोल बांध निवासी कजोड भील की पत्थरों से मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार जगह अलग अलग टीमें भेजी। थानाप्रभारी सुगनसिंह चौधरी ने बताया कि कंजर जाति के लोगों पर बकरियां चुराने की आशंका को देखते हुए पुलिस सुराग के नजदीक पहुंच रही है।

संभावना है कि शीघ्र ही आरोपियों का पता चल जाएगा। पुलिस ने भडकियां के जंगलों में आस पास भी सुराग लगाने के लिए खोजबीन कर रही है। शिवसेना के तहसील प्रमुख रामफुल धाकड ने मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक कजोड भील के परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की है।